Happy Independence Day 2023: स्वतंत्रता दिवस के पावन पर्व पर देश की राजधानी दिल्ली में लाल किले पर फहराया गया. राष्ट्रीय ध्वज राजधानी भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर की पौनी से निर्मित हुआ था. राष्ट्रीय ध्वज ग्वालियर के मध्य भारत खादी संघ में तिरंगा झंडा तैयार होता है. यहां बना झंडा दिल्ली सहित देश के राज्यों में भेजा गया. मध्य भारत खादी संघ द्वारा राष्ट्रीय ध्वज तैयार कराया जाता है. इस बार भी 15 अगस्त से पहले 17 राज्यों में 16 हजार झंडे भेजे गए थे.
 
सीहोर से पौनी, चाचौड़ा में कटाई
खादी संघ के सचिव वासुदेव शर्मा के अनुसार राष्ट्रीय ध्वज के लिए सीहोर से पौनी मंगवाई गई थी, जिसकी कटाई-छंटाई चाचौड़ा में हुई. राष्ट्रीय ध्वज तीन रंग में तैयार होने के बाद उस पर ग्वालियर में चक्र तैयार किया गया. 


17 राज्यों में फहरया गया तिरंगा
मध्य प्रदेश के ग्वालियर में निर्मित होने वाला तिरंगा झंडा देश के राज्यों में फहराया गया. इस बार अंडमान और गोवा ने भी डिमांड की थी. इनके अलावा बिहार, झारखंड, उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, राजस्थान, पंजाब, हरियाणा में भी यहां बना झंडा भेजा गया. 


बता दें दिल्ली के लालकिले पर फहराए जाने वाले राष्ट्रीय ध्वज का माप 6 बाइ 10 के आकार का रहा. राष्ट्रीय ध्वज तैयार होने के बाद यहां से पहले रीगल टॉकीज दिल्ली जाता है और फिर ध्वज के मानकों के हिसाब से उसे खादी संघ के दफ्तर से मंगाकर ले जाते हैं. इसी तरह भोपाल के सचिवालय सहित पूरे मध्य प्रदेश में फहराने के लिए तिरंगा जीवाजीगंज ग्वालियर से मंगाया गया था.


वहीं राष्ट्रीय पर्व स्वतंत्रता दिवस राजधानी भोपाल सहित पूरे प्रदेश में उत्साह और उमंग के साथ मनाया गया. भोपाल के लाल परेड मैदान पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने तिरंगा झंडा फहराया


ये भी पढ़ें


Independence Day 2023: सीएम शिवराज ने भोपाल में फहराया तिरंगा, एमपी के 53वें जिले मऊगंज में भी हुआ ध्वजारोहण