MP News in Hindi: स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर धार्मिक नगरी उज्जैन में धर्म और देश भक्ति का अनूठा संगम देखने को मिल रहा है. भगवान महाकाल के दरबार में शिवभक्त भारत माता की जय के नारे भी लगा रहे हैं.आज भगवान महाकाल को तिरंगे से सजाया गया.


महाकालेश्वर मंदिर के भूषण गुरु ने बताया कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के अवसर पर भगवान महाकाल को तिरंगे से सजाया जाता है. मंगलवार को भस्म आरती से लेकर रात्रि कालीन आरती तक भगवान महाकाल तिरंगे के रंग में नजर आएंगे. उन्होंने बताया कि महाकालेश्वर मंदिर में धार्मिक पर्वों के साथ-साथ देशभक्ति से ओतप्रोत राष्ट्रीय पर्व भी बनाए जाते हैं. महाकालेश्वर मंदिर में प्राचीन समय से ही यह परंपरा देखी जा रही है. भगवान महाकाल को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तिरंगे से सजाया जाता है. इस दौरान भक्त भी महाकालेश्वर मंदिर में भोलेनाथ के साथ-साथ भारत माता की जय के नारे भी लगते हैं. 


महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं की रिकॉर्ड भीड़


स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर उज्जैन के महाकालेश्वर मंदिर में श्रद्धालुओं का सैलाब देखने को मिल रहा है. चेन्नई से आए श्रद्धालु राम कृष्ण ने बताया कि उज्जैन में स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर काफी बड़ी संख्या में श्रद्धालु महाकालेश्वर मंदिर पहुंचे हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं की काफी भीड़ देखने को मिल रही है.इसी तरह हैदराबाद से आए रोहतास सिंह ने बताया कि सावन के महीने में वे हर साल भगवान महाकाल का आशीर्वाद लेने आते हैं, लेकिन इस बार श्रद्धालुओं की कुछ ज्यादा ही भीड़ देखने को मिल रही है.उन्होंने यह भी बताया कि भगवान महाकाल तिरंगे के रंग में रंगे हुए दिखाई दे रहे हैं.


भस्म आरती में महाकाल के मस्तक पर तिरंगा


भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को श्रृंगारित करते हुए उनके मस्तक पर वस्त्र भी अर्पित किए जाते हैं लेकिन स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर भस्म आरती के दौरान भगवान महाकाल को वस्त्र के स्थान पर तिरंगा अर्पित किया गया.इसके अलावा प्रातः कालीन आरती और भोग आरती में भी भगवान महाकाल तिरंगे के रंग में रंगे हुए नजर आए. यह सिलसिला संध्याकालीन और शयन आरती में भी देखने को मिलेगा.


ये भी पढ़ें


MP Politics: रक्षाबंधन पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अपनी बहनों को तोहफे में क्या देंगे? मंत्री ने दिया हिंट