नई दिल्ली: नए साल 2023 का आगमन हो गया है. देश और दुनिया के तमाम देशों में लोगों ने अपने अपने तरीके से नए साल का स्वागत किया. देश के तमाम मंदिरों में नए साल का स्वागत विशेष पूजा-पाठ से किया गया. वहीं कई जगह लोगों ने देर रात तक पार्टी कर और नाच-गाकर नए साल का आगाज किया. इसके लिए लोगों ने खास इंतजाम किए थे.वहीं दिल्ली वासियों को नए साल के पहले दिन सुबह ही भूकम्प का भी सामना करना पड़ा. 


महाकाल की भस्म आरती से नए साल का स्वागत


मध्य प्रदेश का उज्जैन महाकाल की नगरी के रूप में मशहूर है. नए साल पर महाकाल का आशीर्वाद पाने के लिए बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे. लोगों ने परिवार और दोस्त-मित्रों के साथ महाकाल का दर्शन किया और उनका आशीर्वाद लेकर नए साल के पहले दिन की शुरुआत की. महाकालेश्वर मंदिर में प्रतिदिन होने वाली भस्म आरती में बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए. 






मुंबई के सिद्धी विनायक मंदिर में विशेष आरती


वहीं देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में स्थिति सिद्धी विनायक मंदिर में नए साल के पहले दिन सुबह आरती की गई. इस अवसर पर बड़ी  संख्या में श्रद्धालु मंदिर में मौजूद थे.






दिल्ली के दिल में नए साल का स्वागत


देश की राजधानी दिल्ली में भी नए साल का स्वागत जोर-शोर से किया गया. दिल्ली के दिल कनॉट प्लेस में लोगों ने नाच-गाकर नए साल का स्वागत किया. पूरे कनॉट प्लेस में अलग-अलग टोलियों में लोग डांस करते हुए नजर आए. सुरक्षा की नजरिए से कनॉट प्लेस के इलाके में यातायात को प्रतिबंधित कर दिया गया था. इसके बाद भी वहां बड़ी संख्या में पहुंचे और नए साल का जश्न मनाया. कनॉट प्लेस पर नए साल का स्वागत करने वालों में युवाओं की संख्या अधिक थी. नए साल के स्वागत के लिए कनॉट प्लेस में स्थित होटलों और रेस्टोरेंट में खास इंतजाम किए गए थे. 






हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने शिमला के ऐतिहासिक रिज मैदान पर नए साल का स्वागत किया. उन्होंने रिज मैदान पर पहुंचकर स्थानीय लोगों और सैलानियों से मुलाकात की और उन्हें नया साल 2023 की बधाई दी. उन्होंने लोगों से नया साल हर्षोल्लास और मिलजुलकर  मनाने की अपील की.






राजधानी दिल्ली में रविवार तड़के करीब सवा एक बजे भूकंप के झटके के महसूस किए गए.नेशनल सेंटर ऑफ सिस्मोलॉजी के मुताबिक दिल्ली में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 3.8 मापी गई.भूकंप रात करीब 1.19 बजे आया.इसका केंद्र हरियाणा के झज्जर में था.


ये भी पढ़ें


Earthquake in Delhi: दिल्ली में नए साल पर महसूस किए गए भूकंप के झटके, 3.8 मापी गई तीव्रता