Happy New Year 2023 Wishes: कुछ घंटों बाद ही HAPPY NEW YEAR सॉन्ग गाया और बजाया जाएगा. नए साल यानी 2023 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है. जबलपुर शहर भी नए साल के स्वागत के लिए तैयार है. शहर और आसपास के होटल से लेकर क्लब और रिसोर्ट में नए साल के स्वागत की खास तैयारी की गई. कहीं डीजे पार्टी के साथ नए साल 2023 का स्वागत होगा तो कहीं पर लाइव सांग-म्यूजिक-डांस की मस्ती में 2022 को विदा किया जाएगा. इस दौरान लजीज व्यंजन भी परोसने की तैयारी है.


बड़े शहरों से बुलाए गए डीजे


आज रात ठीक 12 बजे जश्न और जोश के साथ पुराने साल को अलविदा किया जाएगा. इस खास पल को यादगार बनाने के लिए शहर और आसपास की होटल, क्लब और रिसोर्ट पूरी तरह से सज संवर गए हैं. जबलपुर समेत दिल्ली, मुंबई, गोवा, अहमदाबाद और कोलकत्ता से शुक्रवार को ही डीजे पहुंच गए. उन्होंने शनिवार सुबह से ही अपनी तैयारियों को अंतिम रूप देना शुरू कर दिया.


इसके साथ शहर में कई जगहों पर नाइट थीम पार्टी से लेकर पराम्परिक लोक संगीत और सूफी गायन का प्रोग्राम रखा गया, ताकि शाम से रात तक सुकून भरे पल बिताए जा सकें. बड़ों के साथ बच्चों के लिए मनोरंजन गेम भी रखे गए हैं. कई होटलों में वन नाईट स्टे के साथ ग्रैंड गाला डिनर का पैकेज दिया गया. शहर की थ्री और फाइव स्टार होटलों के साथ पब और डिस्कोथेक में भी लाउड म्यूजिक के साथ नए साल के सत्कार के पैकेज बनाये गए हैं.


पर्यटन निगम की खास तैयारी


एमपी टूरिज्म की होटलों में भी जाते साल की विदाई और आने वाले साल की तैयारी की गई. इस पल को यादगार बनाने के लिए मध्य प्रदेश पर्यटन निगम ने अपनी सभी होटल और रिसोर्ट में खास व्यवस्था की है. होटलों में रुके पर्यटकों के लिए पारंपरिक लोक संगीत-नृत्य से लेकर गाला डिनर की व्यवस्था की गई.


बोन फायर की भी खास व्यवस्था की गई है. जबलपुर में पर्यटन विभाग की कल्चुरी, भेडाघाट के मेकल रिसोर्ट और बरगी के रिसोर्ट में नए साल के स्वागत के लिए लाइव गीत-गजल और डिनर का आयोजन किया गया है.


कॉलोनियों में भी होगी पार्टी


वहीं बहुत से लोगों ने होटल या रिसोर्ट जाने की बजाए अपनी कॉलोनियों में ही न्यू ईयर पार्टी का इंतजाम किया है. इसके लिए महिलाएं, बच्चों से लेकर बड़े और बुजुर्गों के लिए गीत संगीत संध्या, परांपरिक भोजन और गेम रखे गए हैं. कई रेसिडेंशियल सोसाइटियों में नए साल का स्वागत करने के लिए इस बार बाहर से डीजे और एंकर बुलाए गए हैं.


होटल जाने की बजाए वे अपनी सोसायटी के लोगों के बीच ही इस खास पल को यादगार बनाने में जुटे है. हर वर्ग के लोगों में नए साल के स्वागत को लेकर जबरदस्त उत्साह है.


MP News: कांग्रेस का BJP पर तंज, कहा- कैसी सरकार! जहां बीजेपी मंडल अध्यक्ष ने अपने ही सिस्टम के खिलाफ की शिकायत