New Year 2023: नए साल के स्वागत के लिए तैयार हुआ हनुमंतिया टापू, पानी की लहरों के बीच लुत्फ उठा रहे पर्यटक
MP News: हनुमंतिया टापू को मध्य प्रदेश का गोआ भी कहा जाता है. पर्यटकों को जल यात्रा करवाने के लिए यहां क्रूज, हाउसबोट, स्पीड बोट और वाटर स्कूटर उपलब्ध हैं. परिवार के साथ आने के लिए यह एक अच्छी जगह है.
Happy New Year 2023: मध्य प्रदेश के अन्य जिलों के साथ ही देश के कई राज्यों से पर्यटकों का खंडवा आने का सिलसिला शुरू हो चुका है. यहां बाहर से आए पर्यटकों के लिए टेंट सिटी बनाई गई जो लगभग 80 फीसदी से ज्यादा बुक हो चुकी है. टापू पर सातवा जल महोत्सव भी जारी है. हनुमंतिया टापू को मध्य प्रदेश का गोआ भी कहा जाता है.
नए साल के पहले मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित हनुमंतिया टापू पर पर्यटकों का आने का सिलसिला शुरू हो गया है. बड़ी संख्या में पर्यटक नए साल का जश्न मनाने और नए साल की शुरुआत को यादगार बनाने के लिए यहां अपने परिवार के साथ यह पहुंच रहे हैं.
पर्यटक ले रहे जल क्रीड़ा का मजा
पर्यटक कहते हैं कि रोमांचकारी जल क्रीड़ा के कई खेल यहां पर शामिल हैं. इतना ही नहीं पर्यटक यहां हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडर में सवार होकर हवाओं की सैर भी कर सकते हैं. साथ ही मध्य प्रदेश के लजीज व्यंजनों का स्वाद भी लोगों को खूब भा रहा है. बाहर से आए पर्यटकों का कहना है कि यह बहुत सुंदर जगह है और यहां लोग खूब मजे कर रहे हैं. परिवार के साथ आने के लिए यह एक बहुत अच्छी और किफायती जगह है. मध्य प्रदेश में इस तरह का पर्यटन स्थल होना बहुत बड़ी और अच्छी बात है.
पैराग्लाइडर बना लोगों की पहली पसंद
बता दें कि मध्य प्रदेश के खंडवा स्थित इंदिरा सागर बांध के बैक वॉटर में हनुमंतिया टापू के आसपास अथाह जल राशि है, जिससे यहां का नजारा बहुत सुंदर हो जाता है. पर्यटकों को जल यात्रा करवाने के लिए यहां क्रूज जहाज, हाउसबोट, स्पीड बोट और वाटर स्कूटर उपलब्ध है. आसमान की सैर के लिए हॉट एयर बैलून, पैराग्लाइडर लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं. नए साल का जश्न मनाने के लिए बड़ी संख्या में पर्यटक हनुवंतिया टापू पहुंच रहे हैं.