Happy New Year Shayari 2023: दुनिया भर में साल 2023 का आगाज दुनियाभर में मनाया जा रहा है. साल 2022 को अलविदा कहकर अब हम सब साल 2023 में प्रवेश करने जा रहे हैं. 2023 को वेलकम करने के लिए अपनों का साथ होना बहुत जरूरी है और अपने तभी साथ होंगे जब आप उनके साथ हंसी-खुशी इस साल का जश्न मनाएंगे. इस नए साल अपनों को बधाइयां देना चाहते हैं, तो इन शायरियों का इस्तेमाल करें. कहा जाता है कि किसी भी त्योहार को मनाने का सबसे अच्छा अंदाज शायराना होता है.


नए साल की विश देने का सिलसिला जारी है और आप भी अनोखे अंदाज में अपने फ्रेंड्स और अपनी फैमिली को न्यू ईयर विश करना चाहते हैं, तो हम आपके लिए कुछ तड़कती-भड़कती शायरियां लेकर आए हैं. यहां देखें नए साल पर लिखी गईं दमदार शायरियां


1. नए साल के नए दिनों को
आओ नया त्योहार बनाएं
सुगम, सुलझ और सफल जीवन का
आओ नया संकल्प उठाएं
हेप्पी न्यू ईयर 2023


2. दुआओं की सौगात लिए
दिल की गहराइयों से
चांद री रोशनी से
फूलों के कागज पर
आपके लिए सिर्फ तीन लफ्ज
नया साल मुबारक


3. हर साल आता है
हर साल जाता है
इस साल आपको
वो सब मिले
जो आपका दिल चाहता है.
हैप्पी न्यू ईयर 2023


4. न कोई रंज का लम्हा
किसी के पास आए
खुदा करे कि नया साल
सब को रास आए
हैप्पी न्यू ईयर 2023


5. दिसंबर का साथ छूट रहा है
जनवरी को बनाओ अपना यार,
दुआ करते हैं हम भगवान से
नए साल का नया सूरज
आपके जीवन में खुशियां लाएं अपार
हैप्पी न्यू ईयर 2023


6. आया झूम कर नया साल,
लाया खुशियां हजार
खुश रहें आप हर हाल
मुबारक हो आपको नया साल
हैप्पी न्यू ईयर 2023


यह भी पढ़ें: New Year 2023: नए साल के स्वागत के लिए तैयार हुआ हनुमंतिया टापू, पानी की लहरों के बीच लुत्फ उठा रहे पर्यटक