Happy New Year 2024: राजस्थान के भरतपुर जिले की अधिकांश होटलों में 31st सेलिब्रेशन के लिए विशेष आयोजन किये गए. वर्ष 2023 की विदाई और नववर्ष 2024 के आगमन के स्वागत को लेकर लोगों ने देर रात तक जश्न मनाया हालांकि ठण्ड का तकाजा रहा लेकिन बाबजूद इसके लोगों ने नये साल के जश्न को मनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस गश्त की पूरी व्यवस्था की गई. मुख्य चौराहों पर पुलिस आने जाने वाले वाहनों को रोक कर चेक करते देखे गए जिससे शराब पीकर वाहन चलाने से कोई दुर्घटना न हो. 



 

केवलादेव नेशनल पार्क के पास के अधिकांश होटलों में 31st नाइट का आयोजन किया गया  जिसमें देशी - विदेशी पर्यटक आनंद लेते देखे गए. वर्ष 2024 का शानदार  स्वागत किया गया. लोगों ने नए साल के स्वागत के लिए देर रात तक जमकर खुशियां मनाई. शहर के होटलों में खासी रौनक छाई रही. शहर के होटलों को आधुनिक लाइटों से सजाया गया. होटल के अंदर म्यूजिक पर पर्यटकों ने जमकर डांस किया और कई होटलों में कठपूतली के खेल व स्टंट कार्यक्रम आयोजित किए गए. 


 

क्या कहना है होटल मालिक का ?

 

होटल मालिक अनुपम सिंह ने बताया कि शहर के सभी होटल, लॉज, गेस्ट हाउस लगभग फुल हैं. सभी में नो रूम की स्थिति बनी हुई है. नववर्ष के स्वागत के लिए विशेष तैयारी की गई है.  शहर के अधिकांश होटलों में नववर्ष का जश्न मनाने के लिए दिल्ली, आगरा जयपुर से ग्रुप आते हैं. भरतपुर की आगरा से मात्र 55 किलोमीटर की दूरी है. दिल्ली से भरतपुर की दूरी मात्र 180 किलोमीटर और जयपुर से भी 180 किलोमीटर दूरी है. विदेशी पर्यटकों के अलावा आस - पास के राज्यों से हजारों की संख्या पर्यटक प्रतिवर्ष पक्षियों की नगरी भरतपुर में पक्षियों की अठखेलियां देखने आते है और नववर्ष का स्वागत भरतपुर में ही करते हैं.

 

भरतपुर के पुलिस अधीक्षक मृदुल कच्छावा ने नव वर्ष पर पुलिस व्यवस्था को अलर्ट रखा गया कोई भी वाहन चालक शराब पीकर वाहन नहीं चलाये जिससे कोई दुर्घटना का शिकार हो इसके लिए जगह - जगह पुलिस का जाप्ता लगाया गया और एसपी मृदुल कच्छावा पुलिस व्यवस्था की मॉनिटरिंग करते रहे. शहर के सभी चैराहों पर पुलिसकर्मी हर आने जाने वाले पर नजर लगाये हुये थे. शराबी वाहन चालकों पर पुलिस की कडी नजर रही और रात दस बजे बाद वाहनों पर घूमने वाले लोगों को विशेष चैक कर कारवाई की गयी . जैसे ही रात के बारह बजे तो जमकर आतिशबाजी कर नए साल का स्वागत किया गया.