New Year 2024: एमपी में न्यू ईयर पर तेज साउंड को लेकर सख्त प्रशासन, फ्लाइंग स्क्वायड गठित, मनमानी करने वालों पर होगी कार्रवाई
Happy New Year 2024 Wishes: भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि नए साल के जश्न के साथ किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक नहीं है. कार्यक्रम की अनुमति के साथ ही नियमों का पालन करते हुए आयोजन करें.
New Year Loudspeaker Ban: तेज साउंड को लेकर सरकार के एक्शन के बाद से ही प्रशासन अलर्ट पर है. राजधानी भोपाल में डीजे संचालकों द्वारा परमिशन के लिए आवेदन कर रहे हैं. इधर भोपाल में 462 धार्मिक स्थलों से से 356 को लाउडस्पीकर लगाने की अनुमति है, जबकि 126 जगहों से सभी लाउडस्पीकर उतारे गए हैं. इधर प्रशासन ने भी तेज साउंड को लेकर फ्लाइंग स्क्वायड टीम गठन करने के साथ ही हेल्प लाइन नंबर पर भी जारी किए हैं.
बता दें मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के निर्देश के बाद प्रदेश भर में प्रशासन द्वारा अभियान चलाया जा रहा है. इसी अभियान के अंतर्गत राजधानी भोपाल में सात दिन तक मुहिम चलाई गई. अभियान का असर यह रहा कि भोपाल में 619 धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतारे गए. जबकि न्यू ईयर पर डीजे बजाने के लिए संचालकों द्वारा परमिशन ली जा रही है. अब तक डीजे संचालकों ने परमिशन के लिए आवेदन दिया है.
जारी किया हेल्पलाइन नंबर
तेज साउंड को लेकर भोपाल प्रशासन ने हेल्पलाइन नंबर (0755-2730395) जारी किया है. इस नंबर पर लोग तेज साउंड को लेकर शिकायत कर सकते हैं. इसके अलावा भोपाल प्रशासन ने फ्लाइंग स्क्वायड टीम भी गठित की है. यह टीम न्यू ईयर के दौरान मॉनिटरिंग करेंगे. शिकायत मिलने पर कार्रवाई की जाएगी.
शर्तों का नहीं करें उल्लंघन
इस मामले में भोपाल कलेक्टर आशीष सिंह का कहना है कि नए साल के जश्न के साथ किसी भी तरह के कार्यक्रम पर रोक नहीं है. कार्यक्रम की विधिवत अनुमति के साथ ही नियमों का पालन करते हुए आयोजन करें. नियमों का उल्लंघन किया जाता है तो कार्रवाई की जाएगी. इधर सरकार के इस फैसले के बाद डीजे संचालकों द्वारा कल 27 दिसंबर को प्रदेश भर में प्रदर्शन किए जाने की तैयारी है. भोपाल इलेक्ट्रॉनिक म्यूजिकल बैंड एसोसिएशन के अध्यक्ष संदीप कुमार के अनुसार सरकार के इस आदेश से पूरा कारोबार प्रभावित हुआ है. न्यू ईयर के लिए डीजे लगाने की डिमांड आ रही है, लेकिन साउंड की लिमिट के कारण काम ही नहीं कर पा रहे. प्रशासन तक बात पहुंचाई, लेकिन कुछ नहीं हो सका. 27 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन करेंगे.
ये भी पढ़ें: MP Cabinet News: मोहन यादव की कैबिनेट में 27 मंत्री करोड़पति और एक लखपति, शिवराज सिंह चौहान से अमीर हैं नए सीएम