Happy New Year 2024: नववर्ष 2024 का सोमवार से आगाज हो गया है. फरवरी का महीना 29 दिनों का होने की वजह से यह साल 365 नहीं, बल्कि 366 दिनों का होगा. इस साल में एक दिन ज्यादा होगा. खास बात यह है कि 2024 में सरकारी अधिकारी-कर्मचारियों की बल्ले-बल्ले होगी, क्योंकि उन्हें 366 दिन में महज 242 दिन ही काम करना होगा. शेष 124 दिन वो अवकाश पर रहेंगे. इसमें 52 शनिवार, 52 रविवार के अलावा 20 सामान्य अवकाश शामिल हैं.
साल 2024 में 31 अक्टूबर को मनाई जाएगी दीपावली
साल 2024 में 20 सामान्य अवकाश घोषित किए गए हैं. इन अवकाशों में 26 जनवरी गणतंत्र दिवस (Republic Day), आठ मार्च महाशिवरात्रि ( Maha Shivratri), 25 मार्च होली (Holi), 29 मार्च गुड़ी पड़वा/महर्षि गौतम जयंती, 10 अप्रेल चैती चांद, 11 अप्रैल ईद-उल फितर, 17 अप्रैल रामनवमी (Rama Navami), 23 मई बुद्धपूर्णिमा, 17 जून ईदुज्जुहा, 17 जुलाई मोहर्रम, 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस (Independence Day), 19 अगस्त रक्षाबंधन (Raksha Bandhan), 26 अगस्त जन्माष्टमी ( Krishna Janmashtami), 16 सितंबर मिलाद-उन-नबी, दो अक्टूबर गांधी जयंती, 12 अक्टूबर दशहरा, 31 अक्टूबर दीपावली, 15 नवंबर गुरुनानक जयंती, राष्ट्रीय जनजातीय गौरव दिवस और 25 दिसंबर क्रिसमस शामिल है.
इस साल 23 से 25 मार्च तक होली पर रहेगा अवकाश
खास बात यह है जहां शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा. वहीं कुछ सामान्य अवकाश शुक्रवार और सोमवार को रहेंगे. 26 से 28 जनवरी तक अवकाश रहेगा. मार्च माह में आठ तारीख को शिवरात्रि के साथ शनिवार का अवकाश रहेगा. 23 से 25 मार्च तक होली पर अवकाश, 29 को गुड फ्राइडे के बाद शनिवार-रविवार का अवकाश रहेगा. 10 मई शुक्रवार को अक्षय तृतीया के बाद दो दिन का अवकाश रहेगा. अगस्त महीने में 13 दिन की छुट्टियां हैं. 15 अगस्त के बाद रक्षाबंधन समेत अन्य छुट्टियां हैं.
26 अगस्त को जन्माष्टमी का अवकाश
वहीं 24-25 के बाद 26 को जन्माष्टमी का अवकाश रहेगा. सितंबर में 14 को दूसरे शनिवार के साथ रविवार और 16 को ईद मिलादुन्नवी में तीन छुट्टियां एक साथ रहेंगी. 15 नवंबर शुक्रवार को गुरुनानक जयंती के साथ 16-17 को शासकीय अवकाश रहेंगे.