Happy New Year 2022: नववर्ष का जश्न सभी लोग अपने अपने तरीके से मनाते हैं लेकिन उज्जैन में 32वीं बटालियन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने अनाथ आश्रम में नए साल का जश्न मना कर एक मिसाल कायम की है. अधिकारियों और कर्मचारियों ने इस दौरान निराश्रित बच्चों के बीच फल, केक, मिठाई बांटे और उनके साथ डांस भी किया. उज्जैन से 15 किलोमीटर दूर सेवाधाम आश्रम में सैकड़ों अनाथ बच्चे और निराश्रित रहते हैं. निराश्रितों को खुशियां देने के लिए आज 32वीं बटालियन की टीम पहुंच गई. टीम में डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सविता सुहाने सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे.


32वीं बटालियन ने नए साल का मनाया जश्न


सेवाधाम आश्रम पहुंचकर अधिकारियों ने निराश्रित बच्चों को मिठाई, केक, फल वितरित किए. उसके बाद उनके साथ डांस भी किया. डिस्ट्रिक्ट कमांडेंट सविता सुहाने ने बताया कि पहले ऐसी मंशा जाहिर की गई थी कि बच्चों को 32वीं बटालियन बुलाया जाए और बटालियन के कार्यों से अवगत कराया जाए. इसके अलावा बटालियन परिसर में ही सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किया जाए लेकिन बाद में विचार बदल गया और फैसला किया गया कि अनाथ आश्रम में ही नववर्ष का जश्न मनाया जाए. उन्होंने बताया कि अनाथ बच्चों को खुशियां देने के लिए कर्मचारियों और अधिकारियों ने भी सहमति जताते हुए सहयोग किया है. सेवाधाम आश्रम के संचालक सुधीर भाई गोयल ने भी 32वीं बटालियन के मनाए गए नए जश्न पर काफी खुशी जाहिर की.


उज्जैन संभाग का सबसे बड़ा आश्रम है सेवाधाम


उज्जैन संभाग के सबसे बड़े सेवाधाम आश्रम में पहले भी कई बड़ी राजनीतिक हस्तियां त्योहार मनाने आ चुकी हैं. राज्यपाल ने भी त्योहारों की खुशियां अनाथ बच्चों के साथ बांटी थी. हर बार नए साल का जश्न मनाने के लिए आश्रम में कई जानी-मानी हस्तियां पहुंचती हैं.  इस बार कोरोना के चलते जब कोई नहीं आया तो 32वीं बटालियन के अधिकारियों और कर्मचारियों ने नए साल का जश्न मनाया.


Ground Report: इत्र व्यापारियों पर छापे के बाद फिर चर्चा में आया Kannauj, जानें इसका राजनीतिक इतिहास


ABP News C-Voter Survey: BJP-SP-BSP या कांग्रेस...आज चुनाव हुए तो कौन जीतेगा? ये बोली UP की जनता