MP News: भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित, 16 टीचर्स का हुआ था चयन
Bhopal News: मध्य प्रदेश के भोपाल में राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में 14 शिक्षकों को और पिछले साल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2023 से पुरस्कृत दो शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की योजना थी.
![MP News: भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित, 16 टीचर्स का हुआ था चयन Happy Teachers Day 2024 Madhya Pradesh State Level Teachers Award Ceremony cancelled Bhopal ANN MP News: भोपाल में होने वाला राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह स्थगित, 16 टीचर्स का हुआ था चयन](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/09/05/4116a59b0339bfdeeb49f5b240c78a461725522231206489_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Teachers Day 2024: मध्य प्रदेश लोक शिक्षण संचालनालय द्वारा भोपाल के आरसीव्हीपी नरोन्हा प्रशासन अकादमी में आज (5 सितंबर) को होने वाले राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह को स्थगित कर दिया गया है. राज्य स्तर के इस समारोह में राज्य स्तरीय शिक्षक पुरस्कार में 14 शिक्षकों को और पिछले साल राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 (National Teacher Awards) के पुरस्कृत दो शिक्षकों को सम्मानित किए जाने की योजना थी.
इस पुरस्कार के तहत सभी शिक्षकों को समारोह में सम्मान राशि 25 हजार रुपये, शॉल, श्रीफल और प्रशस्ति-पत्र से सम्मानित किया जाता, लेकिन अब राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह-2024 किन्हीं कारणों से स्थगित किया गया है. यह जानकारी लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल द्वारा दी गई है.
इन शिक्षकों का होना था सम्मान
शिक्षक दिवस के मौके पर सम्मानित होने वाले शिक्षकों में दमोह से रीला पटेल, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला देवरान टपरिया, शाजापुर से वैभव तिवारी, प्राथमिक शिक्षक नवीन प्राइमरी स्कूल ताजपुर, ग्वालियर से बृजेश कुमार शुक्ला, माध्यमिक शिक्षक माध्यमिक शाला बाडौरी मुरार, छिंदवाड़ा से राकेश कुमार मालवीय, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला कउआखेड़ा का नाम शामिल है.
वहीं गुना से राजीव कुमार शर्मा, माध्यमिक शाला समरसिंगा, राजगढ़ से सुरेश कुमार दांगी, प्राथमिक शिक्षक माध्यमिक शाला बांगुपुरा. खंडवा की नीतू ठाकुर, प्राथमिक शिक्षक प्राथकि शाला झूमरखाली, सिवनी से संजय कुमार रजक, प्राथमिक शिक्षक प्राथमिक शाला भीरा खंडवा, इंदौर से जगदीश सोलंकी, उच्च माध्यमिक शिक्षक महू का नाम शामिल हैं.
इसी तरह छिंदवाड़ा से अमिता शर्मा, उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, मंदसौर से कीर्ति सक्सेना, उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक-2, भोपाल से राजेन्द्र जसूजा, व्याख्याता शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सुभाष शिवाजी नगर, उज्जैन से ज्योति तिवारी, उच्च माध्यमिक शिक्षक शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सराफा और शहडोल से अंजना द्विवेदी, माध्यमिक शिक्षक शासकीय एमएलबी उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का नाम शामिल है.
इन शिक्षकों का भी होना था सम्मान
सम्मान समारोह में पिछले साल के राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार-2023 से सम्मानित चयनित शिक्षकों का भी सम्मान किया जाना था. जिन शिक्षकों को सम्मानित किया जाना है उनमें सारिका घारू, माध्यमिक शिक्षक शासकीय हाई स्कूल सांडियाए होशंगाबाद और रतलाम की सीमा अग्निहोत्री शिक्षक सीएम राइज शासकीय विनोबा हायर सेकेंडरी स्कूल का नाम शामिल है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)