Azadi Ka Amrit Mahotsav: देश में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. खंडवा में अभियान को अनोखे तरीके से मनाया जा रहा है. तैराक युवाओं के समूह ने नदी में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाया. इतना ही नहीं तैराकी करते हुए बीच नदी में भारत माता के जयकारे भी लगाए गए. सोशल मीडिया पर अनोखे तरीके से हर घर तिरंगा अभियान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. लोग तैराकों के काम की सराहना कर रहे हैं. आपको बता दें कि तैराक दल नदी में तैर कर शरीर को फिट रखने का गुर सिखाता है.
नदी की लहरों के बीच तैराकों ने फहराया तिरंगा
वायरल वीडियो में दिख रहे तैराक 'लहरों के राजा' ग्रुप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनते हुए काम किया. खंडवा स्थित नागचुन तालाब और अबना नदी का दृश्य लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. तैराक युवाओं ने बीच पानी में तिरंगे झंडे को फहराकर सलामी दी है. तैराक दल लहरों के राजा ग्रुप का तिरंगा अभियान 15 अगस्त तक जारी जारी रहेगा. बता दें कि इस बार देश 75वां स्वतंत्रता दिवस मनाने जा रहा है. इसी कड़ी में लहरों के राजा ग्रुप ने नागचुन तालाब और अबना नदी के बीचोबीच गहराई में उतरकर तिरंगा फहराया.
Ujjain News: सावन के चौथे सोमवार हुई भगवान महाकाल की भव्य भस्म आरती, कुमार विश्वास ने लिया आशीर्वाद
15 अगस्त तक ग्रुप का जारी रहेगा कार्यक्रम
लहरों के राजा ग्रुप से जुड़े सदस्य शर्मा ने बताया कि देश में हर घर तिरंगा अभियान चल रहा है. ऐसे में हम सभी सदस्यों के मन में विचार आया कि क्यों न तिरंगे की आन बान शान के लिए कुछ अलग किया जाए. इसलिए हमनें नदी और तालाब के बीच तिरंगा फहराने का काम किया है. लहरों के राजा ग्रुप से जुड़े अन्य सदस्य अमरिंदर सिंह सचदेवा साल भर तैराकी करते हैं. उन्होंने कहा कि देश में आजादी का 75वां अमृत महोत्सव चल रहा है. इसलिए हम सभी सदस्यों ने सोचा कि नदी और तालाब में तिरंगा यात्रा निकालें. हम रोज तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं. आज भी हमने गणगौर घाट से शंकर जी के मंदिर तक तैर कर तिरंगा यात्रा निकाली. तिरंगा यात्रा में सभी समुदाय और धर्मों के लोग शामिल हैं. सारे लोगों ने राष्ट्रीय भक्ति का परिचय दिया है. आयोजन 15 अगस्त तक निरंतर जारी रहेगा.