MP News: देश में स्वतंत्रता दिवस की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर 'घर घर तिरंगा' अभियान चल रहा है. देशभर से 'घर घर तिरंगा' अभियान की खबरें आ रही हैं. एबीपी न्यूज़ ने 8 अगस्त को एक स्टोरी मध्य प्रदेश के खंडवा की प्रकाशित की थी. इस खबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्विटर पर शेयर किया है. जिसमे उन्होंने लिखा है, "इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है."


क्या थी स्टोरी
खंडवा में 'लहरों के राजा' नाम से एक तैराक दल है. यह दल साल भर तैराकी करता है. आजादी के अमृत महोत्सव के चलते यह तैराक दल नदी, तालाब में तिरंगा यात्रा कर रहा है. इस दल का यह अभियान 15 अगस्त तक जारी रहेगा. सोशल मीडिया पर अनोखे तरीके से 'हर घर तिरंगा' अभियान का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहे तैराक 'लहरों के राजा' ग्रुप से जुड़े हुए हैं. उन्होंने अमृत महोत्सव के तहत शुरू हुए 'हर घर तिरंगा' अभियान का हिस्सा बनते हुए यह काम किया. खंडवा स्थित नागचुन तालाब और अबना नदी का दृश्य लोगों को बहुत अच्छा लग रहा है. तैराक युवाओं ने बीच पानी में तिरंगे झंडे को फहराकर सलामी दी है. 


Dhar News: धार में कारम नदी पर बने डैम में दरार, बाढ़ की आशंका में कई गांव खाली कराए गए, सेना ने संभाला मोर्चा


प्रधानमंत्री ने किया ट्वीट
प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर लिखा कि इस जज्बे को प्रणाम! तिरंगे के प्रति अतुलित सम्मान का यह साहसिक दृश्य भारतीयों के उत्साह और उमंग को दर्शाता है.






सोशल मीडिया पर विडियो हो रहा वायरल
देश में आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है. ऐसे में सरकार ने हर घर तिरंगा अभियान चलाया है. वहीं खंडवा के तैराक युवाओं ने इस अभियान को अनोखे ढंग से मनाया है. दरअसल, खंडवा का यह तैराक दल रोज नदी में तैर कर शरीर को फिट रखने का गुर सिखाता है. तैराकी करने वाले इस समूह के सदस्य इस बार आजादी का जश्न मनाने के लिए नदी में में तैरते हुए तिरंगा फहराया. इतना ही नहीं तैराकी करते हुए बीच नदी में भारत माता के जयकारे भी लगाए. उनके यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. लोग उनके इस काम को खूब सराह रहे हैं.


इस खबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट किया है. इस खबर को आप यहां पढ़ सकते हैं. Har Ghar Tiranga Campaign: खंडवा में बीच नदी तैरकर मनाया जा रहा 'हर घर तिरंगा' अभियान, Video Viral


Bhopal News: प्रशासन के दावों की खुली पोल, खराब रोड के कारण कलेक्टर आईजी को लेना पड़ा ट्रैक्टर-जेसीबी का सहारा