Har Ghar Tiranga Campaign: सीहोर के SP ने निकाली रैली, 'हर-घर तिरंगा' अभियान को लेकर लोगों को किया जागरुक
MP News: मध्य प्रदेश के सीहोर के एसपी ने बुलेट पर बैठकर हेलमेट लगाकर हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता रैली निकाली. एसपी खुद लोगों को जागरूक करने सड़कों पर उतर आए हैं.
Sehore SP Bike Rally: आजादी के 75वीं वर्षगांठ पर देशभर में मनाए जा रहे अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को सफल बनाने के लिए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के गृह जिले सीहोर के एसपी मयंक अवस्थी खुद सड़कों पर उतर आए. एसपी ने आज सोमवार को बुलेट पर बैठकर हेलमेट लगाकर हर घर तिरंगा अभियान की जागरूकता रैली निकालकर लोगों को जागरूक किया. दरअसल देश भर में मनाये जा रहे हर घर तिरंगा अभियान को लेकर की सीहोर पुलिस और प्रशासन लगातार जागरूकता अभियान चला रहा है. जिससे सभी लोगों के दिलों में देशभक्ति की भावना जगा कर तिरंगे के प्रति गहरा जुड़ाव और सम्मान पैदा करना है.
सीहोर शहर में प्रशासनिक अधिकारियों जिला पुलिस बल कोतवाली थाने से 8 किलोमीटर बाइक पर बैठकर जागरूकता बाईक रैली निकली. इस दौरान सभी बाईको पर तिरंगा था जो देशभक्ति का सदेंश दे रहा था. बाइक रैली में खुद एसपी मयंक अवस्थी आगे चल रहे थे. रैली की शुरुआत कोतवाली थाने से लेकर लीसा टाकीज बडा बाजार और कलेक्ट्रेट चौराहे होते हुए कोतवाली मे जाकर समापन किया गया. बाईक रैली में मुख्य रूप से एसपी मंयक अवस्थी बुलेट पर सबसे आगे चल रहे थे. उनके पीछे अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग, सीएसपी, कोतवाली थाना प्रभारी नलिन बुधोलिया सहित पुलिस के अधिकारी एवं जवान भी मोटरसाइकिलों से चल रहे थे.
इस रैली के साथ गाड़ियों पर सभी ने तिरंगे भी लगा रखे थे, एक गाड़ी को बेलून से भी सजाया गया था. जो आकर्षण का केंद्र भी लग रही थी. रैली को लेकर पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने बताया कि इस समय हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जागरूकता कार्यक्रम चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में पुलिस ने भी शहर में बाईक रैली निकालकर तिरंगा अभियान के लिए जागरूकता कार्यक्रम किया है. हमारी लोगों से अपील है कि वे अपने-अपने घरों में तिरंगा जरूर फहराएं. हम आजादी के 75 वर्ष का उत्सव मना रहे हैं.
Indore News: इंदौर में फिरौती की रकम नहीं देने पर होटल को बम से उड़ाने की दी धमकी, आरोपी गिरफ्तार
इस उत्सव में प्रत्येक सीहोरवासी अपनी भागीदारी निभाएं. उन्होंने बताया कि यह जागरूकता कार्यक्रम सीहोर जिले के सभी थाना क्षेत्रों में भी आयोजित किए जा रहे हैं. इसके अलावा हम जल्द ही अन्य कार्यक्रम भी आयोजित करेंगे. वहीं एसपी ने बताया कि आगामी दिनों में घर-घर तिरंगा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए अलग-अलग थानों द्वारा अलग-अलग तरीकों से जागरूकता अभियान चलाकर जिले वासियों को 13 से 15 अगस्त तक अपने घरों और प्रतिष्ठानों पर तिरंगा लगाने के लिए प्रेरित करने का कार्य किया जाएगा.