Bhopal Firecracker Shop And Warehouse Sealed: हरदा हादसे के बाद भोपाल का प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है. भोपाल की चार तहसीलों के एसडीएम ने अलग-अलग क्षेत्रों में कार्रवाई की. इस दौरान अफसरों को पटाखा मार्केट असुरक्षित पाया गया, जिससे दुकान व गोदाम सील कर दिए गए.  बता दें हरदा की पटाखा फैक्ट्री व गोडाउन में हुए भीषण हादसे के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रदेश के सभी जिलों में पटाखा दुकान व गोदाम की जांच के निर्देश अफसरों को दिए थे. इसी तारतम्य में प्रदेश के सभी जिलों में प्रशासनिक टीम पटाखा दुकानों व गोडाउन की जांच कर रही है. 


भोपाल की चार तहसील के एसडीएम ने कार्रवाई करते हुए रिपोर्ट कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह को सौंपी है. बैरागढ़ एसडीएम द्वारा सौंपी गई रिपोर्ट में साफ उल्लेख है कि हलालपुर स्थित पटाखा दुकानें खतरनाक हैं. इसी तरह हुजूर एसडीएम ने जामुनिया स्थित गोडाउन का निरीक्षण किया. यह गोडाउन रहवासी इलाके में पाया गया. हुजूर एसडीएम आशुतोष शर्मा जब जांच करने पहुंचे तो स्टॉक रजिस्टर नहीं मिला, इसलिए उन्होंने 12 गोडाउन सील कर दिए. 


बैरागढ़ एसडीएम ने अपनी रिपोर्ट में यह लिखा
हलालपुर स्थित पटाखा मार्केट से लगकर रहवासी क्षेत्र है. वहीं, मैरिज गार्डन भी कुछ ही दूरी पर ही है. मार्केट में आवागमन के लिए एक ही रास्ता होने, दुकानों के बीच पर्याप्त अंतर नहीं होने, फायर फाइटर और फायर बिग्रेड की व्यवस्था नहीं है. ऐसे में दुर्घटना के समय आपातकाल में बचाव किया जाना संभव नहीं है. मैरिज गार्डन में शादी के समय हमेशा आतिशबाजी होती है. इससे दुर्घटना की प्रबल संभावना है. भोपाल-इंदौर मुख्य मार्ग से लगी अन्य दुकान जैसे सोनी पटाखा, कालू पटाखा, दीपक पटाखा दुकानें हैं. यही पर होटल, शादी हाल और पेट्रोल पंप है. इससे दुर्घटना की संभावना है. राज पटाखा और आरके पटाखा दुकान समेत चार गोदाम रिहायशी क्षेत्र में है. वहीं, इनसे मैरिज गार्डन भी जुड़े हैं. इसलिए हलालपुर स्थित सभी दुकान-गोडाउन को शहरी सीमा से बाहर गैर रिहायशी क्षेत्र में शिफ्ट किया जाना ठीक रहेगा. साथ ही समय-समय पर फायर ऑडिट एवं फायर एक्सपर्ट दुकानों की जांच करें. 


रतुला गांव की पटाखा फैक्ट्री सील
बैरसिया एसडीएम विनोद सोनकिया रतुलागांव गांव पहुंचकर मीना फायर वर्क्स के नाम से पटाखा फैक्ट्री का निरीक्षण किया. निरीक्षण के बाद एसडीएम ने कलेक्टर को सौंपी गई रिपोर्ट में लिखा कि फैक्ट्री में बिजली वायरिंग की व्यवस्था असुरक्षित मिली, फैक्ट्री से 30 मीटर की दूरी पर ग्राम चौकीदार और उसके परिवार के मकान हैं. फैक्ट्री से लगकर दोपहिया वाहन रखते हैं. जिनमें ज्वलनशील ईंधन भरा मिला. पटाखा निर्माण में उपयोग किए जाने वाला कच्चा केमिकल स्वीकृत मात्रा से अधिक मात्रा में पाया गया. फैक्ट्री से कच्चा पाउडर बाहर निकाल कर उसे सील कर कर दिया गया. इधर गोविंदपुरा एसडीएम रवीश श्रीवास्तव ने निशातपुरा की मुस्कान पटाखा सेंटर को सील कर दिया. इसके अलावा वैरायटी फायरवर्क्स पटाखा सेंटर को भी सील किया गया.


ये भी पढ़ें: PM Modi MP Visit: शिवराज सिंह चौहान के कार्यकाल के बाद पहली बार MP आ रहे PM पीएम, तैयारियों में जुटे सीएम मोहन