MP: कार पर पेशाब करने के आरोप में दिव्यांग लड़के की पिटाई, कपड़े उतरवाकर कराई सफाई, रिटायर्ड अधिकारी गिरफ्तार
MP News: एमपी के हरदा में एक रिटायर्ड अधिकारी ने दिव्यांग नाबालिक युवक को कार पर पेशाब करने के आरोप में बुरी तरह पीटा है. घटना का वीडियो वायरल होने पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के हरदा से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. यहां कार पर कथित रूप से पेशाब करने के लिए आयकर विभाग के एक रिटायर्ड अधिकारी ने गुरुवार (19 सितंबर) को 17 वर्षीय दिव्यांग दलित लड़के की पिटाई की. पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है.
पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना गुरुवार को सुबह 10 बजे हुई जब रिटायर्ड अधिकारी ने नाबालिग को उसकी कार पर पेशाब करने के लिए डांटा. वहीं जब लड़के ने आरोप का खंडन किया तो आरोपी ने उसकी पिटाई की. अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने लड़के को अपनी शर्ट से नाली साफ करने के लिए भी मजबूर किया. घटना से जुड़ा एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
मारपीट का वीडियो वायरल
वायरल वीडियो में एक शख्स लड़के को पीटते और उससे नाली साफ करने के लिए कहता हुआ दिखाई दे रहा है. साथ ही साफ देखा जा सकता है कि आरोपी रिटायर्ड अधिकारी दिव्यांग युवक को उठा-उठाकर पीट रहा है. वो कभी उसके बाल पकड़कर तो कभी उसके कपड़े पकड़कर उसे कई बार खींचता है और सड़क पर गिरा देता है.
हरदा के पुलिस अधीक्षक अभिनव चौके ने बताया कि पीड़ित और उसके पिता ने विवेकानंद कॉम्प्लेक्स में रहने वाले डीपी ओझा के खिलाफ एससी/एसटी थाने में शिकायत दर्ज कराई. इसके बाद डीपी ओझा को अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण) अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर लिया गया.
अधिकारी ने बताया कि डीपी ओझा को स्थानीय अदालत ने जेल भेज दिया है. वहीं नाबालिग लड़के के पिता ने बताया कि उनका बेटा जन्म से ही दिव्यांग है. पीड़ित के पिता ने डीपी ओझा के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है.