Harda Factory Owner Arrested: मध्य प्रदेश के हरदा की फैक्ट्री में धमाका होने से 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 150 से ज्यादा लोग इस हादसे में घायल हो गए. वहीं अब इस पटाखा फैक्ट्री मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है. पटाखा फैक्ट्री का मालिक राजेश अग्रवाल को राजगढ़ जिले के सारंगपुर हाईवे से गिरफ्तार कर लिया गया है. फैक्ट्री मालिक कार में सवार होकर दिल्ली की तरफ भाग रहा था, जिसे सारंगपुर पुलिस ने हाइवे पर घेराबंदी कर पकड़ लिया.


हरदा फैक्ट्री मामले में फैक्ट्री मालिक राजेश अग्रवाल समेत सोमेश अग्रवाल और रफीक खान से पूछताछ की जा रही है. वहीं इनके खिलाफ  धारा 304, 308, 34 आईपीसी एवं धारा तीन विस्फोटक अधिनियम कायम कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं हरदा एसपी संजिव कंचन ने बताया कि घटनास्थल पर पुलिस बल उपस्थित है एवं मलबे को हटाने का कार्य किया जा रहा है.


वहीं मध्य प्रदेश के हरदा के एक पटाखा कारखाने में मंगलवार को भीषण विस्फोट में घायल लोगों को बेहतर इलाज के लिए इंदौर लेकर आए एम्बुलेंस चालकों और मरीजों के तीमारदारों ने हादसे में बड़ी तादाद में लोगों के हताहत होने की आशंका जताई है. अधिकारियों के मुताबिक इंदौर से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा में पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट, उसके बाद लगी आग और पत्थर उड़ने से कम से कम 11 लोगों की मौत हो गई, जबकि 174 अन्य घायल हो गए हैं.


हादसे में घायल दो महिलाओं को इंदौर के शासकीय महाराजा यशवंतराव अस्पताल लेकर आए एम्बुलेंस चालक प्रेमदास बैरागी ने बताया, "पटाखा कारखाने में भीषण विस्फोट से आस-पास की कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है और इनका काफी मलबा बिखरा पड़ा है. इस मलबे में कई लोग दबे हो सकते हैं."


उन्होंने बताया कि वह जिन दो महिलाओं को इंदौर लेकर आए, वे कारखाने के पास रहती थीं और विस्फोट के बाद उड़े पत्थरों की चपेट में आकर घायल हुईं. एक अन्य एम्बुलेंस चालक सतीश दवाणिया ने भी विस्फोट के बाद बिखरे मलबे में कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई.


पटाखा कारखाने में हुए विस्फोट में घायल भारत सिंह राजपूत (70) को भी इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया है. राजपूत के बेटे अजय सिंह राजपूत ने बताया, "हमारा घर इस कारखाने के सामने है. मेरे पिता धमाके के बाद उड़े पत्थर से घायल हुए. मैंने इस कारखाने में कई धमाकों की आवाज सुनी. उस वक्त मैं घर के पास ही था."


राजपूत ने कहा कि विस्फोट में कई लोग हताहत हुए हैं. उन्होंने बताया कि पटाखा कारखाने में कम से कम 50 लोग काम करते थे. अधिकारियों ने ताजा सूचनाओं के हवाले से बताया कि कारखाने में भीषण विस्फोट में घायल पांच लोगों को इंदौर के एमवायएच में भर्ती कराया गया है.


ये भी पढ़ें


Harda Factory Blast: हमीदिया अस्पताल में घायलों से मिले CM मोहन यादव, बोले- पीड़ितों के साथ खड़ी है सरकार