Harda Factory Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा में एक पटाखा फैक्ट्री में मंगलवार को हुए विस्फोट के बाद गुरुवार को एक घर से एक अज्ञात महिला का शव बरामद किया गया, जिससे इस हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़ कर 12 हो गयी है. एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी.
200 लोग घायल
अधिकारी ने बताया कि हादसे में सात लोग अब भी लापता हैं. मंगलवार को एक बड़े विस्फोट और उसके बाद लगी आग ने एक पटाखा इकाई को नष्ट कर दिया, जिसमें 11 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से अधिक घायल हो गए.
12 हुई मरने वालों की संख्या
हरदा के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ) एच पी सिंह ने कहा कि विस्फोट स्थल से सटे एक घर में एक अज्ञात महिला का शव मिलने के बाद इस त्रासदी में मरने वालों की संख्या 12 हो गयी है.
सात लोग लापता
उन्होंने बताया कि 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 90 को उपचार के बाद छुट्टी दे दी गई, जबकि 45 को भोपाल, इंदौर और नर्मदापुरम के अस्पतालों में भेजा गया है . सिंह ने बताया कि बाकी लोगों का इलाज हरदा जिला अस्पताल में किया जा रहा है. अतिरिक्त जिला मजिस्ट्रेट सदानंद गौड़ा ने कहा कि घटना के बाद परिवारों ने सात लोगों के लापता होने की सूचना दी है.
कलेक्टर-एसपी का ट्रांसफर
वहीं इस हरदा ब्लास्ट मामले में मोहन यादव सरकार ने बुधवार को कड़े फैसले लिए. सरकार ने हादसे के बाद हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग का ट्रांसफर कर दिया. इसके अलावा बुधवार को ही हरदा के पुलिस अधीक्षक को भी हटा दिया गया है. राज्य के गृह विभाग ने कल शाम को हरदा के एसपी संजीव कंचन का तबादला करने का आदेश जारी किए थे. बता दें कि सीएम मोहन यादव ने कल इस मामले को लेकर सख्त एक्शन लेने की बात कही थी.
ये भी पढ़ें
Harda Factory Blast: हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट के बाद ताबड़तोड़ एक्शन, SP के बाद अब कलेक्टर का ट्रांसफर