Harda Factory Explosion: हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के हादसे के बाद अब मोहन यादव सरकार एक्शन में है. वहीं अब इस मामले में कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटा दिया गया है. सरकार की तरफ से इसको लेकर आदेश जारी किए गए हैं. वहीं इससे पहले सीएम यादव ने हरदा हादसे मामले में सख्त कार्रवाई की बात कही थी.
दरअसल, हरदा में फैक्ट्री में हुए इस भयावह हादसे में 11 लोगों की जान चली गई, जबकि 100 से ज्यादा लोग इसमें घायल हो गए. यह हादसा कल भोपाल से करीब 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा फैक्ट्री में हुई. सब डिविजनल मजिस्ट्रेट केसी पार्टे ने बताया कि मलबा हटाया जा रहा है और नीचे लगी आग को दमकल गाड़ियों की मदद से बुझा दिया गया है.
अधिकारियों ने पहले बताया था कि पटाखा कारखाने के दो मालिकों को पुलिस ने मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया और गैर इरादतन हत्या समेत अन्य आरोपों में मामला दर्ज किया. घटना के संबंध में एक अन्य व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. एक अधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार को हरदा में घायल व्यक्तियों और मृतकों के परिवारों से मिलेंगे. अधिकारियों ने बताया कि विस्फोट का कारण अभी तक पता नहीं चल पाया है।
प्रत्यक्षदर्शियों ने कहा कि विस्फोट की आवाज 25 किलोमीटर दूर तक सुनी गई और घटनास्थल से कुछ दूरी पर क्षत विक्षत मानव अंग बिखरे हुए थे. राज्य सरकार ने पटाखा इकाई में विस्फोट की विस्तृत जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है. समिति को संबंधित अधिकारियों की जिम्मेदारी तय करने का भी काम सौंपा गया है.
ये भी पढ़ें
Harda Factory Blast: 'ऐसी कार्रवाई होगी कि ये लोग याद रखेंगे...', हरदा में बोले CM मोहन यादव