Harda Factory Blast: हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद हर कोई स्तब्ध है और बताया जा रहा है की बड़ी संख्या में हरदा में लोगों को जान से हाथ धोना पड़ा है और सैकड़ों की संख्या में लोग घायल भी हुए हैं, ऐसे में इन घायलों को उपचार देने के लिए आसपास के अस्पतालों में व्यवस्था की जा रही है. वहीं हरदा के नजदीक के नर्दापुरम संभाग और भोपाल में मरीजों को भर्ती किया जा रहा है. इसके अलावा इंदौर को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है.
इंदौर में भी बर्न यूनिट में मरीजों को लाने की बात चल रही है. जैसी ही इस बात की जानकारी प्रशासन को लगी प्रशासन ने एहतियातन तैयारी शुरू कर दी और इंदौर के महाराजा यशवंतराव अस्पताल में बर्न यूनिट को तैयार किया जा रहा है. जैसे ही निर्देश जारी हुए अस्पताल का पूरा अमला बर्न यूनिट को तैयार करने में लग गया है. यहां साफ सफाई के साथ ही बिस्तरों की संख्या में इजाफा और बाकी अन्य सुविधाएं भी जुटा गई.
हरदा में हुए भीषण हादसे के बाद इंदौर के महाराजा यशवंत राव अस्पताल में स्वास्थ्य सुविधाएं बेहतर करने के लिए आज सुबह कमिश्नर और कलेक्टर ने दौरा किया. वहीं कमिश्नर माल सिंह और कलेक्टर आशीष सिंह ने अस्पताल के नवनिर्मित बर्न यूनिट को तैयार रखने के निर्देश दिए. दोनों अधिकारी आज सुबह एमवाय हॉस्पिटल भी पहुंचे थे और आईसीयू वार्ड सहित अन्य स्थानों का दौरा किया था. इस दौरान इंदौर से करीब 20 एंबुलेंस भी हरदा के लिए रवाना की गई हैं. इंदौर से हरदा के लिए फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां भी रवाना की गई है.
बता दें कि मध्य प्रदेश के हरदा शहर में मंगलवार को एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के बाद आग लग गई जिसमें दस लोगों की मौत हो गई और 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए. एक अधिकारी ने बताया कि कारखाने में और उसके आसपास कई लोगों के फंसे होने की आशंका है. घटना के कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए हैं, जिसमें घटनास्थल पर रुक-रुक कर हो रहे धमाके के साथ ऊंची आग की लपटें दिखाई दे रही हैं और लोग खुद को बचाने के लिए भागते हुये नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें
Harda Factory Blast: 'परमाणु बम जैसा धमाका था', चश्मदीद ने बताई हरदा हादसे की पूरी कहानी