MP News: हरदा पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में मरने वालों की संख्या बढ़कर 13 हो गई है. अधिकारियों को दोनों मृतकों की पहचान करने में मुश्किल हो रही है, इसलिए दोनों शवों का डीएनए करवाया जाएगा, जिससे उनकी वास्तविक पहचान हो सके. इस मामले में पुलिस ने दो और आरोपियों को गिरफ्तार किया. फैक्ट्री में ब्लास्ट के इन दोनों आरोपियों को पुलिस ने खंडवा से गिरफ्तार किया है.
पुलिस ने पटाखा फैक्ट्री के मैनेजर 35 वर्षीय के आशीष पिता राधाकिशन तमखाने और उसके सगे भाई 31 वर्षीय अमन पिता राधाकिशन तमखाने को गिरफ्तार किया है. ये दोनों आरोपी खेड़ीपुरा के रहने वाले हैं और पुलिस ने इनकों खंडवा से हिरासत में लिया है. अब इस मामले में गिरफ्तार आरोपियों की संख्या बढ़कर पांच हो गई है. इससे पहले पुलिस इस मामले में फैक्ट्री संचालक राजेश अग्रवाल, सोमेश अग्रवाल, मन्नी उर्फ रफीक खान को गिरफ्तार कर चुकी है.
16 ड्रमों में मिले सुतली बम
इधर पुलिस को पटाखा फैक्ट्री के पास से मलवा हटाने के दौरान 16 ड्रमों में हजारों सुतली बम मिले, जिन्हें प्रशासन ने पानी में डालकर नष्ट कर दिया है. हरदा फैक्ट्री ब्लास्ट में पीड़ित बेघर लोगों ने चक्का जाम करि दिया. चक्का जाम की सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन अलर्ट हो गया. मौके पर पहुंचे पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों ने प्रदर्शकारियों से बातचीत कर समझाइश दी. करीब आधे घंटे तक चले प्रदर्शन के बाद लोग मान गए.
बिजली व्यवस्था प्रभावित
बता दें कि हादसे के बाद से ही यहां पर बिजली व्यवस्था प्रभावित है. लोगों ने प्रशासन से मांग की है कि बिजली व्यवस्था को जल्द से जल्द बहाल किया जाए. कुछ लोगों का कहना है कि धमाकों के कारण हमारे घरों की नींव कमजोर हो गई हैं, हमें भी मुआवजा दिया जाए. इस पर प्रशासनिक अफसरों ने आश्वासन देते हुए कहा कि पहले हमें ज्यादा प्रभावित लोगों की मदद करना है.
ये भी पढ़ें: MP News: मंडला में भीषण सड़क हादसा, जीप और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की दर्दनाक मौत