Harda Factory Blast: 'हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर', सीएम मोहन ने मंत्रियों की बुलाई आपात बैठक, दिए जरूरी निर्देश
Harda Blast: एमपी के हरदा में विस्फोट की घटना को लेकर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई. सीएम ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में आवश्यक निर्देश दिए.
![Harda Factory Blast: 'हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर', सीएम मोहन ने मंत्रियों की बुलाई आपात बैठक, दिए जरूरी निर्देश Harda Factory Blast CM Mohan Yadav calls emergency meeting of ministers regarding illegal firecracker factory explosion case in Harda mp ANN Harda Factory Blast: 'हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर', सीएम मोहन ने मंत्रियों की बुलाई आपात बैठक, दिए जरूरी निर्देश](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/02/06/fd2e57647358ec3f3b27c7e62399bc3e1707211120356340_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
MP News: मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) में मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में आज भीषण विस्फोट हो गया है. हरदा आगजनी की घटना के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मंत्रालय में आपात बैठक बुलाई. सीएम यादव ने वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक में घटना की अद्यतन स्थिति की जानकारी प्राप्त की और आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इधर आगजनी के बाद घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाने के लिए हरदा से भोपाल के बीच ग्रीन कॉरिडोर बनाया जा रहा है.
इसी कॉरिडोर से भोपाल के हमीदिया अस्पताल और एम्स भोपाल जाया जाएगा. हरदा में आगजनी के बाद अब चश्मीदों का कहना है कि सड़क किनारे करीब एक दर्जन से अधिक शव बिखरे पड़े हुए हैं तो वहीं प्रशासन ने अब तक सात लोगों की मौत की पुष्टि की है. इधर घायलों को अस्पताल पहुंचाने का सिलसिला जारी है.
25 से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया
हरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर दिया है. आग पर काबू पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. अब तक की आग की चपेट में 60 से ज्यादा घर आ चुके हैं, वहीं प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया है. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में अब तक 25 से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. सीएम डॉ. मोहन यादव घटना पर लगातार अपडेट बने हुए हैं.
मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में सुबह विस्फोट होने के बाद भीषण आग लग गई. फैक्ट्री से उठतीं आग की लपटें और धुएं का गुबार दूर से ही देखा जा रहा है. सूचना मिलने के बाद मौके प्रशासनिक अमला सहित फायर बिग्रेड की गाड़िया पहुंच गई है. बताया जा रहा है कि पटाखा फैक्ट्री में लगातार धमाके हो रहे हैं.
सात जिलों से बुलाई फायर बिग्रेड गाड़ियां
आग पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने नर्मदापुरम, बैतूल, छनेरा, खंडवा, सीहोर, भोपाल से दमकल गाडिय़ां बुलाई है. वहीं 35 से अधिक एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है. कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर है.
सीएम मोहन यादव अलर्ट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिए. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा.
पूर्व सीएम शिवराज ने जताया दुख
हरदा की आगजनी की घटना पर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. पूर्व सीएम शिवराज ने ट्वीट कर लिखा कि हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट का समाचार अत्यंत दुखद है. ईश्वर से इस हृदयविरादक हादसे में फंसे सभी नागरिकों की कुशलता तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)