Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव हरदा ब्लास्ट में घायल हुए मरीज से मुलाकात करने के लिए हमीदिया अस्पताल पहुंचे. उन्होंने एक-एक मरीज के हाल-चाल जाने और बेहतर इलाज के निर्देश भी दिए. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव पहले ही इस बात को कह चुके हैं कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. इस फैक्ट्री हादसे में करीब 170 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं, जबकि 11 लोगों की जान चली गई है.
मंगलवार को हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट को लेकर मुख्यमंत्री से लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी दुख जताया है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव खुद इस हादसे की मॉनीटरिंग कर रहे हैं. उन्होंने अधिकारियों का जांच कमेटी भी बना दी है. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने मंगलवार को हमीदिया अस्पताल पहुंचकर घायलों के हाल-चाल भी जाने. उन्होंने बातचीत के दौरान कहा कि कोई चिंता करने की जरूरत नहीं है. पूरी सरकार पीड़ितों के साथ खड़ी है.
'बख्शे नहीं जाएंगे दोषी'
इसके अलावा मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायलों से बातचीत के दौरान यह भी कहा कि दोषियों को बक्शा नहीं जाएगा. बस, सारे घायल अच्छे से उपचार के बाद ठीक हो जाए. उन्होंने स्वास्थ्य विभाग की आला अधिकारियों को सभी पीड़ितों का मुफ्त इलाज करने के आदेश भी दिए हैं.
इन मरीजों से की मुलाकात
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने हमीदिया अस्पताल के इमरजेंसी विभाग और आईसीयू में जाकर हरदा हादसे में घायल हुए नागरिकों के हाल-चाल जाने मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना भी की. मुख्यमंत्री डॉ यादव ने जितेंद्र, महबूब शाह, महेंद्र कुशवाहा, दिनेश सोनी, राम सजीवन, अमीना, बाबूलाल और शोभाराम से भेंट कर हालचाल जाने.
ये भी पढ़ें