Harda Factory Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा की एक पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट और आग हादसे के एक दिन बाद अलग-अलग अस्पतालों में अभी भी 100 से अधिक पीड़ितों का उपचार चल रहा है और अभी भी दो लोग लापता बताए जा रहे हैं. वहीं हादसे के बाद आज मुख्यमंत्री मोहन यादव हरदा पहुंचे. यहां सीएम यादव घायलों से मिले. उन्होंने कहा कि इस हादसे के दोषियों को सख्त से सख्त सजा दी जाएगी.
हरदा में पत्रकारों से बातचीत के दौरान मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कहा, "हरदा में जो भाई-बहन कल घायल हुए उनसे मिलने आज मैं हरदा आया हूं और कल मैं भोपाल में भी घायलों से मिला. कल जैसे ही मुझे हादसे की जानकारी मिली मैंने तुरंत मंत्री को रवाना किया. ये एक गंभीर हादसा है और मुझे लगा जाना चाहिए, यही सोचकर मैं खुद यहां आया हूं, यहां घायलों से मिलने के बाद जो उनको जो भी मदद चाहिए उसे करने के साथ-साथ हम कोशिश कर रहे हैं कि मृतकों से परिवारों से भी मिलने जाऊंगा. और स्पॉट का इंस्पैक्शन करने के बाद जो टीम हमने गठित की है वो जो रिकमंड करेगी एक्शन लेंगे और कार्रवाई ऐसी होगी कि ये लोग याद रखेंगे."
11 लोगों की गई जान
वहीं अधिकारियों से मिली जानकारी के मुताबिक हरदा में घटना स्थल पर बचाव अभियान रात भर जारी रहा. हादसे में 11 लोगों की जान चली गई और 200 से अधिक लोग घायल हुए हैं. यह घटना मंगलवार को प्रदेश की राजधानी भोपाल से लगभग 150 किलोमीटर दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके मगरधा रोड पर बैरागढ़ इलाके में स्थित पटाखा इकाई में हुई.
दो लोग लापता
हरदा के जिला अस्पताल में तैनात पुलिस के अनुविभागीय अधिकारी बीएस मौर्य ने बुधवार सुबह कहा कि उनके पास 217 लोगों की सूची है, जिनमें से 11 की मौत हो चुकी है. उन्होंने कहा कि घायलों में 73 लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें 51 कारखाना कर्मचारी और विस्फोट स्थल के आसपास रहने वाले 22 लोग शामिल हैं. मौर्य ने कहा कि 38 घायलों को इलाज के लिए दूसरे शहरों में रेफर किया गया, जबकि 95 को छुट्टी दे दी गई. उन्होंने बताया कि दो लोगों के लापता होने की खबर है.
ये भी पढ़ें