Harda Factory Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट पर विधानसभा में चर्चा हुई. इस चर्चा के दौरान मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि विस्फोट के बाद के पहले वीडियो को देखकर ऐसे लग रहा था जैसे कि कोई परमाणु बम फूट गया हो. शुरुआत में यह आतंकवादी वारदात है या क्या है, कुछ कहने की स्थिति में नहीं थे.
विधानसभा में विपक्षी दल कांग्रेस ने हरदा पटाखा विस्फोट मामले पर चर्चा करने के लिए स्थगन प्रस्ताव लाया. इस प्रस्ताव को विधानसभा अध्यक्ष नरेंद्र सिंह तोमर ने स्वीकार करते हुए चर्चा कराने का फैसला किया.
चर्चा की शुरुआत कांग्रेस की ओर से वरिष्ठ विधायक रामनिवास रावत ने की. रावत ने कहा, "हरदा का विस्फोट इतना भयावह था कि 12 लोगों की मृत्यु हो गई, 60 घर तबाह हो गए, सड़कों पर लाश बिछी हुई थी, सड़कों पर मानव अंग पड़े थे. यह विस्फोट बताता है कि वहां सिर्फ सुतली बम नहीं हो सकते क्योंकि सुतली बम से इतना बड़ा विस्फोट नहीं हो सकता, वहां सुतली बम से हटकर जिलेटिन बनाने का काम भी किया जा रहा होगा."
उन्होंने आगे कहा, "जिस फैक्ट्री में विस्फोट हुआ, उसमें 500 लोगों के काम करने की क्षमता थी. यह तथ्य बार-बार सामने आया है कि इसमें बाल श्रमिक भी मजदूरी करते थे और कई अन्य मजदूर भी काम करते थे. जिस समय विस्फोट हुआ, उस समय कितने मजदूर वहां काम कर रहे थे, इस बारे में कोई जानकारी नहीं मिल पाई." कांग्रेस विधायक रावत ने इससे पहले राज्य के अन्य हिस्सों में हुए विस्फोटों का हवाला दिया और प्रशासनिक लापरवाही पर सवाल उठाए. इस घटनाक्रम की न्यायिक जांच की मांग की.
हरदा से कांग्रेस विधायक रामकिशोर दोगने ने आरोप लगाया कि यह फैक्ट्री 15 से 20 साल से चल रही है, इसमें 600 से 700 लोग काम करते हैं. उनका रिकॉर्ड अभी तक नहीं मिला है. कांग्रेस और सत्ता पक्ष की ओर से भी घटनाक्रम को लेकर अपना पक्ष रखा गया.
ये भी पढ़ें
Harda Factory Blast: फैक्ट्री के पास घर में अज्ञात महिला का शव मिला, 7 लोग अब भी लापता