Harda Factory Explosion: हरदा धमाके के मामले में पूर्व मंत्री कमल पटेल ने सनसनीखेज खुलासा करते हुए इस पूरे मामले को लेकर अधिकारियों और फैक्ट्री संचालक को दोषी ठहराया है. उन्होंने कहा है कि फैक्ट्री को पहले ही बंद करते हुए ब्लैक लिस्टेड कर दिया गया था मगर अधिकारियों ने नाम बदलकर फैक्ट्री मालिक के रिश्तेदार के नाम पर फिर गोदाम की अनुमति दे दी. इसी के चलते बड़ा धमाका हुआ है. इस मामले में पूर्व मंत्री ने फैक्ट्री मालिक और उसके उसकी मदद करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है.
मध्य प्रदेश सरकार के पूर्व कृषि मंत्री और हरदा से लगातार विधायक रहने वाले बीजेपी नेता कमल पटेल ने पूरे मामले में अधिकारियों को कटघरे में खड़ा कर दिया है. पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि हरदा में हुए बम की फैक्ट्री के धमाके के मामले सात लोगों की मौत हो चुकी है जबकि 60 से ज्यादा घायलों को मामूली चोट आई है.
कुछ गंभीर घायलों को इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. उन्होंने यह भी बताया कि इस पूरे मामले में फैक्ट्री संचालक के साथ-साथ वह अधिकारी भी दोषी हैं, जिन्होंने फैक्ट्री का लाइसेंस दूसरे नाम पर जारी कर दिया. पूर्व मंत्री कमल पटेल ने कहा कि राजू अग्रवाल की इस फैक्ट्री को पहले वह बंद कराकर ब्लैकलिस्टेड कर चुके हैं. क्योंकि यहां पहले भी कुछ हादसे हो चुके हैं.
रिहायशी इलाके में चल रही इस फैक्ट्री को लेकर उनकी घोर आपत्ति थी लेकिन फैक्ट्री संचालक ने अपने भाई के नाम पर लाइसेंस लेकर इसे फिर चालू कर लिया. इस पूरे मामले में उन्होंने सरकार से निष्पक्ष जांच कर कर दोषी फैक्ट्री संचालक और अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई. उन्होंने कहा है कि जिन अधिकारियों ने फैक्ट्री चलाने की अनुमति दी थी उनके खिलाफ कार्रवाई होना चाहिए.
एक-एक घायलों से मिला हूं मैं- कमल पटेल
कमल पटेल एबीपी न्यूज़ से बातचीत के दौरान कहा कि हादसे के बाद में एक-एक घायलों से मिला हूं. सभी का दर्द मैंने बांटा है. कुछ घायलों की हालत जरूर नाजुक है, उन्हें इलाज के लिए इंदौर रेफर किया गया है. जिला प्रशासन के आला अधिकारियों और मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव से बात हो गई है. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि सरकार दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. इसके अलावा पीड़ितों की पूरी मदद की जाएगी.
ये भी पढ़ें
Harda Factory Blast: जोरदार धमाका और दहल गया हरदा, तस्वीरों में कैद भीषण धमाके का खौफनाक मंजर