Harda Factory Blast: मध्य प्रदेश के हरदा में पटाखा फैक्ट्री में हुए धमाके के मामले में मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने जांच के आदेश दे दिए हैं. उन्होंने कहा है कि इस हादसे में जिन लोगों की मृत्यु हुई है उन्हें चार लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा. इसके अलावा घायलों का इलाज भी निशुल्क होगा. पूरे मामले में गृह विभाग के सचिव जांच रिपोर्ट देंगे. लोगों को राहत पहुंचाने के लिए पुलिस प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं.


मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव ने बताया कि मृतकों के परिजनों को चार-चार लाख रुपए का मुआवजा देने की घोषणा कर दी है. इसके अलावा घायलों का भी निशुल्क उपचार कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि गृह विभाग के सचिव को पूरे मामले की जांच करने के निर्देश दे दिए गए हैं. वे जांच रिपोर्ट मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव को सौपेंगे. इसके बाद दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी. 


दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने कहा कि सबसे पहली प्राथमिकता घायलों को उपचार दिलाना है. इसके लिए होशंगाबाद, खंडवा और आसपास के सभी जिलों से  50 से ज्यादा एम्बुलेंस भेज दी गई है. हरदा हादसे में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए 400 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को भेजा गया है. पूरे मामले की जांच रिपोर्ट आने के बाद दोषियों पर सख्त कार्रवाई के संकेत भी मुख्यमंत्री ने दे दिए हैं. 


घायलों को अस्पताल लाने के लिए सड़कों पर विशेष इंतजाम


मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के निर्देश पर घायलों को इंदौर और भोपाल के लिए रवाना किया गया है. इसके लिए सड़कों को खाली कर दिया गया है. घायलों को तुरंत गहन उपचार के लिए बड़े अस्पताल पहुंचाया जा सके, इसके लिए पर्याप्त इंतजाम कर दिए गए हैं. पुलिस अधिकारियों को निर्देश दिए गए हैं की सबसे पहले एंबुलेंस को अस्पताल तक पहुंचा जा सके.


बता दें कि हादसे में अब तक 7 लोगों के मारे जाने की पुष्टि हुई है.