Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) हादसे के 30 घंटे बाद मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव (Mohan Yadav) के निर्देश पर हरदा एसपी को हटा दिया गया है. हरदा एसपी को हटाने के बाद मुख्यमंत्री मोहन यादव बुधवार (7 फरवरी) को उज्जैन (Ujjain) पहुंचे. यहां सीएम ने लोकसभा कार्यालय के उद्घाटन के साथ कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लिया. वहीं इस दौरान सीएम मोहन ने कहा कि प्रदेश में जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री मोहन यादव पहले उज्जैन जिले के नागदा में मांगलिक कार्यक्रम में हिस्सा लेने के लिए पहुंचे. इसके बाद उज्जैन के एक निजी मेडिकल कॉलेज में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने पहुंचे. मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने इस दौरान मंच से कहा कि मध्य प्रदेश में जो अधिकारी काम नहीं करेंगे, उन्हें हटा दिया जाएगा. उन्होंने इशारे ही इशारे में हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाने के बाद यह बयान दिया है.
अभी और अधिकारियों पर भी गिर सकती है गाज
हरदा हादसे के 30 घंटे बाद हरदा एसपी संजीव कुमार कंचन को हटाने की कार्रवाई हुई है. अभी मामले की जांच चल रही है. जांच रिपोर्ट आने के बाद और भी अधिकारियों पर गाज गिर सकती है. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने उज्जैन में लोकसभा चुनाव कार्यालय का उद्घाटन भी किया. इस दौरान बीजेपी के कार्यकर्ताओं और नेताओं ने उनका अभिनंदन किया.
उज्जैन में लोकसभा चुनाव की तैयारी शुरू
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने बुधवार को उज्जैन आलोट संसदीय क्षेत्र के लोकसभा चुनाव का शुभारंभ किया. लोक शक्ति कार्यालय पर आयोजित कार्यक्रम में बीजेपी के नेताओं ने मुख्यमंत्री का अभिनंदन किया. मुख्यमंत्री मोहन यादव ने इस मौके पर कहा कि प्रदेश की सभी 29 लोकसभा सीट इस बार बीजेपी भारी बहुमत के साथ जीतने वाली है.