Jabalpur News: मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हरदा के विस्फोट मामले में बड़ा बयान दिया है. उमा भारती ने हरदा की घटना में आतंकी की साजिश की आशंका जताई है. उमा भारती ने जबलपुर में पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री होना जांच का विषय है.
जबलपुर के पर्यटन स्थल भेड़ाघाट पहुंची पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने कहा कि हरदा हमेशा से सिमी का गढ़ रहा है. एक अवैध स्थान पर विस्फोटक सामग्री का होना और बनना जांच का विषय है. इस इलाके में पहले भी सिमी के लोगो की गतिविधियां रही है. वहीं, इस मामले में हो रही सियासत पर कांग्रेस के सवाल पर उमा भारती ने तीखी टिप्पणी की है. विरोधी नेताओं पर निशाना साधते हुए उमा भारती ने कहा कि जब कांग्रेस की सरकार थी तो पूरे स्वर्ण मंदिर में बारूद भरा था. उमा ने पूर्व की घटना का जिक्र करते हुए कहा कि हम आतंकवादियों को नहीं छोड़ते है. एक बार जब जेल से सिमी के आतंकी भागे थे,तब शिवराज सरकार ने सब उड़ा दिए थे और उनके पक्ष में भी दिग्विजय सिंह बोल रहे थे.
क्या बोलीं उमा भारती?
पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने उत्तराखंड में लागू हुए यूनिफॉर्म सिविल कोड का भी स्वागत किया है. उन्होंने कहा कि कॉमन सिविल कोड ही भारत को एकात्मता के धागे में बांधेगा.उमा भारती ने कहा कि केंद्र सरकार तो इस पर मोहर लगा चुकी है, लेकिन अब उत्तराखंड की तरह तमाम राज्य सरकार भी यूनिफॉर्म सिविल कोड को लागू करें ताकि देश भर में समानता आ सके.
ज्ञानवापी मसले पर उमा भारती ने कहा कि उन्होंने तो 1991 पूजा स्थल विधेयक पर चर्चा के दौरान ही कह दिया था कि विधेयक के माध्यम से अयोध्या मथुरा और काशी में भव्य मंदिर बना दिए जाएं. वे आज भी अपनी इस बात पर कायम है. कोर्ट का मसला भले ही लंबे थे लेकिन आस्था तो यही कहती है कि वहां मंदिर बनना चाहिए. उमा भारती ने कांग्रेस और कमलनाथ पर परिवारवाद की राजनीति करने का आरोप भी लगाया.
ये भी पढ़ें: Harda Factory Blast: 'ऐसी कार्रवाई होगी कि ये लोग याद रखेंगे...', हरदा में बोले CM मोहन यादव