Harda Factory Explosion: मध्य प्रदेश सरकार ने पटाखा फैक्टरी में धमाके और 11 लोगों की मौत के एक दिन बाद हरदा जिले के कलेक्टर ऋषि गर्ग का ट्रांसफर कर दिया गया है. अधिकारियों ने इसकी जानकारी दी है. इससे पहले हरदा के पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार कंचन को हटाया गया.


मध्य प्रदेश सरकार ने जिले में एक पटाखा कारखाने में विस्फोट के एक दिन बाद बुधवार को हरदा के पुलिस अधीक्षक (एसपी) का तबादला कर दिया. इस हादसे में 11 लोगों की मौत हो गई और 200 से अधिक लोग घायल हो गए. राज्य के गृह विभाग ने शाम को हरदा के एसपी संजीव कंचन का तबादला करने का आदेश जारी किया. 


आदेश में कहा गया है कि भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी को भोपाल में राज्य पुलिस मुख्यालय में सहायक महानिरीक्षक (एआईजी) के पद पर स्थानांतरित कर दिया गया है.भोपाल से लगभग 150 किमी दूर हरदा शहर के बाहरी इलाके में बैरागढ़ इलाके में स्थित कारखाने में मंगलवार सुबह एक विस्फोट हुआ और भीषण आग लग गई. राज्य सरकार ने विस्फोट की विस्तृत जांच करने के लिए अतिरिक्त मुख्य सचिव (गृह) की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया है.


हरकत में आया प्रशासन
वहीं हरदा के पटाखा गोदाम में भीषण विस्फोट के बाद हरकत में आए इंदौर प्रशासन ने अलग-अलग गड़बड़ियां मिलने पर पटाखों के दो कारखानों समेत विस्फोटक पदार्थों के कारोबार से जुड़े 20 प्रतिष्ठानों को सील कर दिया. जांच दलों में शामिल अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि पिछले 36 घंटे के दौरान जिले भर में पुलिस और प्रशासन की संयुक्त जांच मुहिम के दौरान पटाखों और विस्फोटक पदार्थों के कारोबार से जुड़े 20 प्रतिष्ठानों को सील किया गया. 


अधिकारियों के मुताबिक इनमें राऊ क्षेत्र में पटाखे बनाने वाले दो कारखाने शामिल हैं जहां अलग-अलग मानकों का उल्लंघन पाया गया. उन्होंने बताया कि सील किए वाणिज्यिक प्रतिष्ठानों में से एक पटाखा गोदाम रिहायशी क्षेत्र में था, जबकि अन्य गोदामों में स्वीकृत सीमा से ज्यादा पटाखों का भंडारण पाया गया और वहां सुरक्षा के पर्याप्त इंतजाम भी नहीं थे.


ये भी पढ़ें


Harda Factory Blast: हरदा पटाखा फैक्ट्री हादसे के बाद एक्शन में सरकार, SP संजीव कुमार कंचन पर गिरी गाज