Harda Factory Blast: हरदा ब्लास्ट हादसे पर PM Modi ने जताया दुख, मृतकों और घायलों के परिजनों के लिए मदद का एलान
Harda Factory Explosion: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया कि हादसे में मृतकों के परिजनों को दो लाख रुपये दिए जाएंगे. साथ ही घायलों को पचास हजार रुपये दिए जाएंगे.
Harda Factory Explosion: मध्य प्रदेश के हरदा की पटाखा फैक्ट्री में हुए ब्लास्ट में अब तक 12 लोग की जान चली गई है, जबकि 150 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. वहीं इस घटना को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. साथ ही उन्होंने इस हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए मुआवजे का भी एलान किया है. इसके अलावा पीएम मोदी ने घायलों को भी मुआवजे की घोषणा की है.
पीएम मोदी ने कहा, "मध्य प्रदेश के हरदा में की पटाखा फैक्ट्री में दुर्घटना के कारण हुई लोगों की मौत से व्यथित हूं. उन सभी के प्रति संवेदना जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है. जो घायल हुए हैं वे जल्द से जल्द ठीक हों. स्थानीय प्रशासन सभी प्रभावित लोगों की सहायता कर रहा है."
वहीं प्रधानमंत्री के अलावा राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने भी हरदा की फैक्ट्री में हुए इस भयावह हादसे पर दुख जताया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा, "मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है. मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं."
मध्य प्रदेश के हरदा में आग लगने से अनेक लोगों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत दुखद है। मैं शोक संतप्त परिवारों के प्रति गहन संवेदना व्यक्त करती हूं और घायल हुए लोगों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करती हूं।
— President of India (@rashtrapatibhvn) February 6, 2024
उधर, हरदा से विधायक रामकिशोर दोगने ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि इस फैक्ट्री ब्लास्ट में करीब 200 लोग घायल हुए हैं. उन्होंने कहा कि इसका दुख है कि करीब 12 लोगों की इस घटना में मौत हो चुकी है.
ये भी पढ़ें