Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश के हरदा (Harda) जिले में मंगलवार (6 फरवरी) को मगरधा रोड स्थित एक अवैध पटाखा फैक्ट्री से भीषण विस्फोट हुआ है. पटाखा फैक्ट्री में रुक-रुक कर लगातार धमाके हो रहे हैं, जिसकी वजह से आग की ऊंची-ऊंची लपटें उठ रही हैं. सूचना मिलने के बाद मौके प्रशासनिक अमला सहित फायर बिग्रेड की गाड़ियां पहुंच गई हैं. इस हादसे में कई लोगों के घायल होने की आशंका है. साथ ही इससे आसपास के कई घरों में आग लग गई है. वहीं प्रशासन ने आसपास के 100 से ज्यादा घरों को खाली करा दिया है.


हरदा की पटाखा फैक्ट्री में लगी आग ने भीषण रूप धारण कर दिया है. आग पर काबू पाना काफी मुश्किल साबित हो रहा है. अब तक की आग की चपेट में 60 से ज्यादा घर आ चुके हैं. वहीं प्रशासन ने 100 से ज्यादा घरों को खाली कराया है. बताया जा रहा है कि इस आगजनी में अब तक 20 से ज्यादा घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया है. सीएम डॉ. मोहन यादव घटना पर लगातार अपडेट  बने हुए हैं. 


 सात जिलों से बुलाई फायर बिग्रेड गाड़ियां
आग पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन ने नर्मदापुरम, बैतूल, छनेरा, खंडवा, सीहोर, भोपाल से दमकल गाडिय़ां बुलाई है. वहीं 35 से अधिक एंबुलेंस भी पहुंच चुकी है. कलेक्टर ऋषि गर्ग, एसपी संजीव कुमार कंचन सहित पूरा प्रशासनिक अमला मौके पर है. रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है.
 
सीएम मोहन यादव भी अलर्ट
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने तत्काल घटना का संज्ञान लेते हुए मंत्री उदय प्रताप सिंह, एसीएस अजीत केसरी, डीजी होम गार्ड अरविंद कुमार को हेलीकॉप्टर से जाने के निर्देश दिया है. भोपाल, इंदौर में मेडिकल कालेज और एम्स भोपाल में बर्न यूनिट को आवश्यक तैयारी करने को कहा.


 



यह भी पढ़ें: Lok Sabha Election: कमलनाथ ने बेटे नकुलनाथ के लिए फाइनल कर दी लोकसभा की सीट! BJP में जाने की अफवाहों पर भी दिया जवाब