Harda Factory Fire: मंगलवार 6 फरवरी की सुबह हरदा के लिए भयानक साबित हुई, जब यहां की एक अवैध पटाखा फैक्ट्री में अचानक कई ब्लास्ट हुए. धमाके इतने भीषण थे कि कई किलोमीटर तक शहर की जमीन थर्रा गई और घर हिल गए. माना जा रहा है आग पटाखों के लिए रखे बारूद में लगी, जिससे ये धमाके हुए हैं. तेज धमाकों की वजह से इलाके में अफरातफरी का माहौल बन गया और लोग इधर-उधर भागने लगे. इस भयानक धमाके का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें ब्लास्ट की आवाज साफ सुनी जा सकती है. 


ब्लास्ट की वजह से उठे धुएं का गुबार की कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता है. बताया जा रहा है कि धमाका इतना तेज था कि आसपास सड़क पर जा रहे राहगीर और वाहन दूर तक उछल गए. इससे पहले लोग कुछ समझ पाते, कई और धमाकों की वजह से हिल गए और जान बचाने के लिए भागने लगे. फैक्ट्री में एक के बाद एक रुक रुक कर कई धमाके हुए.


धमाके का वीडियो- 






रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी SDRF 
सामने आया घटना का वीडियो काफी डरावना है, जिसमें ब्लास्ट के बाद आग की ऊंची-ऊंची लपटे उठती दिख रही हैं. वहीं, कई लोगों के अभी भी फैक्ट्री में फंसे होने की आशंका है. उनके रेस्क्यू के लिए एसडीआरएफ की टीम पहुंच चुकी है और कई जिलों से एंबुलेंस के साथ फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी आ रही हैं. 


आग में झुलसे करीब 25 लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. इनमें से कई की हालत गंभीर बताई जा रही है. वहीं, अब तक मिली जानकारी के अनुसार, करीब 6 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है.


यह भी पढ़ें: Harda Factory Blast: हरदा में पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका, 3 लोगों की मौत और 40 से ज्यादा घायल