Madhya Pradesh News: रेलवे में बिना टिकट यात्रा करने वालों को लिए रेलवे ने 'किलाबंदी टिकट चेकिंग' अभियान चला जा रही है. इसी अभियान के तहत मध्य प्रदेश के भोपाल मंडल के हरदा स्टेशन पर 28 सदस्यीय स्टॉफ ने चेकिंग के दौरान 336 लोगों को बिना टिकट के यात्रा करते हुए पकड़ा है.


पर्यवेक्षक टिकट चेकिंग स्टॉफ की निगरानी में इस टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन के बाहर निकलने वाले रास्ते की घेराबंदी की गई, ताकि कोई भी यात्री बिना जांच के स्टेशन के बाहर न जा सके. 


इस किला बंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान स्टेशन पर आने-जाने वाली 11 गाड़ियों के यात्रियों के टिकट की जांच की गई. जांच के दौरान बिना टिकट यात्रा करने वाले 114 यात्री पकड़े गए, जिनसे 61,970 रुपये बतौर किराया/जुर्माना वसूला किया गया. अनुचित टिकट लेकर यात्रा करने वाले 212 यात्री पकड़े गए, जिनसे  92,460 रुपये बतौर जुर्माना वसूल किया गया.


रेलवे ने वसूला एक लाख से ज्यादा का जुर्माना
वहीं बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा कर रहे 3 यात्रियों से 500 रुपये वसूले गए. स्टेशन पर गंदगी फैलाते हुए सात यात्रियों से 800 रुपये जुर्माना वसूलने के साथ ही यात्रियों को उचित टिकट लेकर ही यात्रा करने और गंदगी न करने की समझाइश दी गई. हरदा स्टेशन पर चलाए गए किलाबंदी टिकट चेकिंग अभियान के दौरान बिना टिकट, अनुचित टिकट, बिना बुक कराए सामान लेकर यात्रा करते हुए मिले 336 यात्रियों से कुल 1,55,730 रुपये जुर्माना वसूला गया.


रेलवे अधिकारी ने की यात्रियों से ये अपील
वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबन्धक सौरभ कटारिया नें यात्रियों से अपील की है कि उचित टिकट लेकर ही यात्रा करें. वेटिंग टिकट और प्लेटफार्म टिकट पर यात्रा करने की अनुमति नहीं है. प्लेटफार्म पर प्रवेश के लिए यात्रा टिकट या प्लेटफार्म टिकट होना जरूरी है.



ये भी पढ़ें: CM मोहन के पिता पूनम चंद यादव की अंतिम यात्रा में शामिल होंगे केंद्रीय मंत्री सिंधिया समेत ये VVIP