MP Crime News: हरदा का दरिंदा आखिरकार पुलिस की गिरफ्त में आज (रविवार) आ गया है. पुलिस ने बैतूल के जंगल से छह दिन बाद आरोपी को धर दबोचा. आरोपी की पहचान 22 वर्षीय सुनील के रूप में हुई है. छीपाबड़ थाना क्षेत्र में 22 सितंबर को पांच साल की मासूम से दरिंदगी की हैरान करने वाली घटना सामने आयी थी. सुनील ने कुरकुरे दिलाने के बहाने नदी किनारे ले जाकर बच्ची से रेप किया था. वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी बच्ची को छोड़कर फरार हो गया.
नाबालिग के साथ दरिंदगी की घटना से लोग आक्रोशित हो गये. परिजनों के साथ सामाजिक संगठनों ने भी विरोध प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी दरिंदे को जल्द गिरफ्तार करने की मांग कर रहे थे. पुलिस ने लोगों के आक्रोश को देखते हुए आरोपी की तलाश में 200 जवानों की टीम लगा दी. छह दिन तक दरिंदे को पकड़ने के लिए पुलिस की टीम खाक छानती रही. जंगल में आरोपी की मौजदूगी का पता चलने पर थर्मल इमेज और नाइट विजन ड्रोन कैमरों का भी इस्तेमाल किया गया.
छह दिन बाद पकड़ में रेप का आरोपी
आखिरकार आज पुलिस को बड़ी सफलता मिल गयी. आधुनिक तकनीक की मदद से पुलिस ने आरोपी को रेहटगांव के मोहनपुर में घेराबंदी कर धर दबोचा. जंगल में छिपे आरोपी ने पुलिस से घबराकर जहरीला पदार्थ खा लिया. पुलिस गिरफ्तार कर आरोपी को जिला अस्पताल पहुंचाया. हालत गंभीर होने की वजह से डॉक्टरों ने सुनील को भोपाल रेफर कर दिया. आरोपी की गिरफ्तारी का श्रेय पुलिस अधीक्षक अभिनव चौकसे ने ग्रामीणों और कलेक्टर को दिया है. उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने भी पुलिस की बहुत मदद की है.
तलाश में तकनीक का हुआ इस्तेमाल
कलेक्टर की मदद से पुलिस को ड्रोन उपलब्ध कराया. ड्रोन की वजह से आरोपी को गिरफ्तार करने में आसानी हो सकी. जिला प्रशासन और पुलिस ने आरोपी की तलाश के लिए भोपाल से थर्मल इमेज और नाइट विजन ड्रोन कैमरा मंगाया. रात को पुलिस टीम सिराली थाना क्षेत्र के जंगलों में ड्रोन कैमरे से सर्चिग कर रही थी. जिला मुख्यालय से 50 किमी दूर सिराली क्षेत्र के जंगलों में आरोपी छिपा हुआ था. आखिरकार पुलिस ने आधुनिक तकनीक की मदद से आरोपी को ढूंढ निकाला.
ये भी पढ़ें-
महाकालेश्वर मंदिर की दीवार गिरने के मामले में एक्शन, 2 पुलिसकर्मी सस्पेंड