Harda Car Accident: मध्य प्रदेश के हरदा जिले में एक कार में आग लगने से चालीस वर्षीय शख्स जिंदा जल गया. हादसा रविवार (3 मार्च) की रात को हुआ, जब पुलिया से टकराने के बाद कर में आग लग गई. मौके पर दो फायर वाहनों की मदद से कार की आग को बुझाया. सिविल लाइन पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी. हादसे के दौरान कार में सिर्फ अकेला चालक ही था.


पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक घटना रविवार रात सिविल लाइन थाना क्षेत्र के बालागांव के पास की है. कार MP 47 GA 3067 हरदा से मगरधा की ओर जा रही थी. इसी दौरान पुलिया से टकराने के बाद तेज रफ्तार कार में आग लग गई. हादसे में कार चला रहा युवक जिंदा जल गया. मृतक की पहचान अतुल शर्मा (40 वर्ष) के रूप में हुई है.






घर का इकलौता बेटा था अतुल
मृतक अतुल ग्राम बीड़ का रहने वाला बताया जाता है. अतुल माता-पिता का इकलौता बेटा था. मृतक के दो बच्चे हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि वह हरदा में महाराणा प्रताप कॉलोनी में पहले एक निजी स्कूल का संचालन करता था. दो साल पहले उसने स्कूल बंद करके खेती शुरू कर दी थी.


फायर ब्रिगेड ने बुझाई आग
बताया जाता है कि घटना के वक्त अतुल शर्मा शादी समारोह में शामिल होने गईं परिवार की महिलाओं को लेने बुंदड़ा जा रहा था. पुलिया से कार के टकराने के बाद अचानक आग लगने के कारण उसे बाहर निकलने का मौका नहीं मिल पाया. मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि आग पर फायर ब्रिगेड के पहुंचने के बाद ही काबू पाया जा सका. तब तक कार चला रहा अतुल शर्मा जल चुका था. घटना के बाद शर्मा परिवार में मातम छा गया. आज सोमवार (4 मार्च) की सुबह पोस्टमार्टम के बाद पुलिस ने अतुल शर्मा का शो परिजनों को सौंप दिया.


यह भी पढ़ें: Bharat Jodo Nyay Yatra: सिंधिया के गढ़ में राहुल गांधी की यात्रा, हेलीकॉप्टर की नहीं मिली इजाजत, अब ऐसे करेंगे सफर