Harsha Richhariya News: प्रयागराज में हुए महाकुंभ के दौरान अपनी ओर ध्यान खींचने वाली वायरल गर्ल हर्षा रिछारिया एक बार फिर सुर्खियों में हैं. दरअसल, भोपाल के साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज करवाई है. हाथों में पेपर लिए और अपना दर्द बयां करते हुए हर्षा रिछारिया का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.


अपनी वीडियो में हर्षा रिछारिया ने कहा, "मेरे नाम से महाकुंभ के दौरान वहां से शुरू होकर अब तक जितनी भी फेक आईडी फेसबुक, इंस्टाग्राम और यूट्यूब पर बनी हैं, जो मेरे नाम से बहुत ज्यादा फ्रॉड भी कर रहे हैं, स्कैम भी कर रहे हैं, मेरे नाम से विज्ञापन के वीडियो भी बना रहे हैं जो मैं नहीं करती हूं."


 






55 फेक आईडी के खिलाफ दर्ज करवाई शिकायत
उन्होंने आगे कहा, "मेरे नाम से पैसों की डिमांड, दुनियाभर की बहुत सारी चीजें मेरे नाम से जो एआई की वीडियो बन रहे हैं, अश्लील वीडियो बन रहे हैं उन सब की लगभग 55 आईडी की मैंने एफआईआर की है. ये एफआईआर की कॉपी है. मैं उम्मीद करती हूं कि बहुत जल्द इन सारे लोगों को इसकी सजा जरूर मिलेगी."


कौन हैं हर्षा रिछारिया?
उत्तराखंड निवासी हर्षा देश और विदेश में ग्लैमर इंडस्ट्री का हिस्सा रही हैं. उन्होंने महाकुंभ में सनातन धर्म की दीक्षा ली थी. रिछारिया ने कहा, ''प्रोफेशनल लाइफ में दिखावे और आडंबर से भरी जिंदगी ने मुझे उबा दिया. मैंने महसूस किया कि वास्तविक सुख और शांति केवल सनातन धर्म की शरण में ही है. स्वामी कैलाशानंद गिरि से दीक्षा लेने के बाद मैंने जीवन का नया अर्थ समझा है.


महाकुंभ के दौरान हर्षा रिछारिया काफी वायरल हुईं थी. कुंभ में लोग उनके साथ सेल्फी लेने के लिए बेताब भी नजर आए. इस दौरान छवि खराब होने की वजह से उन्हें फूट-फूटकर रोता भी देखा गया.


 



ये भी पढ़ें


Bhopal News: भोपाल में डॉक्टर पिता और बेटी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट से हैरान करने वाला खुलासा