Harsha Richhariya on Holi: महाकुंभ से चर्चा में आईं हर्षा रिछारिया आए दिन सोशल मीडिया पर वीडियो शेयर कर सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में उन्होंने होली के बाद आने वाली भाई दूज को लेकर एक वीडियो बनाया था, जिस पर कुछ लोगों ने कमेंट किया कि होली के बाद भाई दूज आती ही नहीं, बल्कि केवल दिवाली के बाद आती है.
यूजर्स के ऐसे कमेंट पर हर्षा रिछारिया भड़क गईं और उन्होंने एक नया वीडियो जारी कर कमेंट करने वालों को जवाब दिया. उन्होंने नए वीडियो में कहा, "सनातनी त्योहारों से जुड़ी हुई हर जानकारी हमारे पास होनी चाहिए. रीति-रिवाज और त्योहार से जुड़ी सारी बातें हमें पता होनी चाहिए ताकि हम जब किसी को नीचा दिखाने की कोशिश करें तो यह निश्चित करें कि हम इस जानकारी में सही हैं."
साल में दो बार आता है भाई दूज- हर्षा रिछारिया
इसके बाद होली के बाद आने वाले भाई दूज का महत्व समझाते हुए हर्षा रिछारिया ने कहा, "सबसे पहले तो मेरे लास्ट वीडियो में भाईदूज के त्योहार पर सवाल उठ रहे थे, तो बता दूं कि भाईदूज का त्योहार साल में दो बार आता है. पूरा देश दिवाली के बाद भाई दूज मनाता है, वहीं, होली के बाद वाली दूज पर भी इसे मनाया जाता है. तो इस बार 15 मार्च 2025 को दोपहर 2.33 से यह मुहूर्त शुरू हुआ है और 16 मार्च 2025 की शाम 4.58 तक दूज समाप्त होगी."
उन्होंने आगे कहा, "...तो इससे पहले कि हम किसी से किसी बात पर बहस शुरू करें या कुछ बोलें, हमें अपनी जानकारी पूरी रखनी चाहिए. इसी के जरिए हम आगे बढ़ पाएंगे और अपने धर्म के बारे में जान पाएंगे."
यह भी पढ़ें: सीएम मोहन यादव ने साध-संतों के साथ मनाई होली, 8500 पुलिसकर्मियों की भर्ती करने का किया ऐलान