Hathras Road Accident: छह कांवड़ियों के शव ग्वालियर पहुंचते ही भड़के लोग, सड़क जाम कर प्रशासन से की ये मांग
Hathras Road Accident: हाथरस के सादाबाद थाना क्षेत्र में शनिवार की रात करीब 2.15 बजे कांवड़ियों के एक जत्थे को बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
Hathras Road Accident: यूपी (UP) के हाथरस (Hathras) में हुई एक सड़क दुर्घटना में छह कांवड़ियों की दर्दनाक मौत हो गई. ये सभी कांवड़िए हरिद्वार (Haridwar) से गंगाजल लेकर भगवान शिव के अभिषेक के लिए ग्वालियर लौट रहे थे कि तड़के इन्हें एक बेकाबू ट्रक ने रौंद दिया. इनमें से पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया. सभी मृतक ग्वालियर जिले के ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले थे. घटना की सूचना मिलते ही गांव और आस-पास के क्षेत्र में शोक पसर गया है.
वहीं ग्वालियर में उटीला थाना इलाके के बांगी खुर्द गांव में छह कावंड़ियों का शव पहुंचते ही आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क को जाम कर दिया. पोस्टमार्टम के बाद ग्वालियर से गई पुलिस और मृतकों के परिजन जैसे ही शवों को लेकर उटीला पहुंचे, वहां घटना से दुखी हजारों ग्रामीण पहले से ही सड़क को जाम कर चुके थे. इसके बाद उन्होंने शवों को सड़क पर रखकर रास्ता बंद कर दिया. ग्रामीण कावंड़ियों के परिजनों को दस-दस लाख रुपये देने मांग कर रहे हैं. मौके पर जिला प्रशासन और पुलिस के आला अफसर पहुंच गए हैं और उन्हें मनाने की कोशिश कर रहे हैं. मौके पर काफी पुलिस बल तैनात है.
ये भी पढ़ें- Chhatarpur News: बारिश में जटाशंकर धाम की बढ़ गई खूबसूरती, झरना देखने के लिए उमड़ रहे पर्यटक
घटना नेशनल हाईवे 93 पर शनिवार रात में करीब 2.15 के करीब हुई. यह इलाका हाथरस के सादाबाद थाने के अंतर्गत आता है. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर कांवडियों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल में भेजा. वहीं गंभीर रूप से घायल कावंड़ियों को आगरा के मेडिकल कॉलेज में रेफर किया गया. मृतकाें में 25 साल के रणवीर, 30 साल के जबर सिंह, 40 साल के नरेश पाल, 30 साल के मनोज, विकास और 40 साल के रमेश पाल शामिल हैं.
दूसरी तरफ यूपी पुलिस ने इस संबध में मामला दर्ज कर लिया है और जांच भी शुरू कर दी है. पुलिस के अनुसार उन्हें ड्राइवर की जानकारी मिल चुकी है और उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा. इस घटना की सूचना आगरा जोन के एडीजी राजीव कुमार ने ग्वालियर के पुलिस अधिकारियों को दी. उनकी ओर से ये जानकारी उटीला थाने के माध्यम से ग्राम बांधी खुर्द पहुंची तो वहां माहौल गमगीन हो गया और हर तरफ शोक की लहर दौड़ गई.
ये भी पढ़ें- Singrauli News: NCL के दो अधिकारियों के खिलाफ CBI ने दर्ज किया मामला, आय से अधिक संपत्ति का है आरोप