Hatpipliya murder and suicide case: मध्य प्रदेश के देवास में खाना गर्म करने की बात को लेकर विवाद इतना बढ़ गया कि गोलियां चलने लगी. मामला जिले के हाटपिपलिया का है. जहां खाना गर्म करने की बात को लेकर शुरू हुए विवाद में पहले तो युवक ने अपनी डॉक्टर भाभी की गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद खुद को गोली मारकर अपनी जीवन लीला भी समाप्त कर ली. इस रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है.
हाटपिपलिया थाना प्रभारी सजन सिंह मुकाती ने बताया कि विजय नाम के युवक ने रविवार को अपनी भाभी डॉ. रीना की उसी के क्लीनिक में घुसकर गोली मारकर हत्या कर दी. इसके बाद उसने अपने बड़े भाई संदीप को फोन लगा कर वारदात की जानकारी दी. दरअसल दोनों के बीच खाना गर्म करने की बात को लेकर विवाद शुरू हुआ था, जिसके बाद विजय ने ये बड़ा कदम उठा लिया. इसके बाद विजय खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. विजय का शव हाटपिपलिया के ही एक गार्डन से बरामद किया गया.
घर पर ही कुरकुरे का काम करता था विजय
जांच अधिकारी सजन सिंह मुकाती ने बताया कि आरोपी विजय घर पर ही कुरकुरे का काम करता था जबकि उसका भाई संदीप मावा बनाता है. संदीप की पत्नी होम्योपैथिक चिकित्सक थी, जो हाटपिपलिया में क्लीनिक चलाती थी. देवर और भाभी के बीच खाना गर्म करने की बात को लेकर मामूली विवाद हुआ था जिसके बाद आरोपी ने खूनी होली खेली.
डॉ. रीना और संदीप की हुई थी लव मैरिज
हाटपिपलिया पुलिस ने बताया कि डॉ. रीना खातेगांव की रहने वाली थी और संदीप ने उससे लव मैरिज किया था. संदीप की पहले भी एक पत्नी है जो उसी के साथ रहती है. दोनों पत्नियों के बीच कभी विवाद नहीं होता था लेकिन रीना की अक्सर विजय से अनबन होती रहती थी. बताया जाता है कि आरोपी विजय भी शादीशुदा था लेकिन उसकी पत्नी एक माह पहले मायके चली गई थी, जिसके बाद विजय अपने भाई संदीप के घर पर ही खाना खा रहा था.
ये भी पढ़ें-