Watch: MP में फिर स्वास्थ्य व्यवस्था शर्मसार! बीमार पिता को ठेले पर लेकर अस्पताल पहुंचा 6 साल के मासूम
Health Care in MP: वायरल वीडियो सिंगरौली जिले का है. जब बच्चे से इस बारे में पूछा गया तो उसने कहा कि एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से ठेले पर ही पिता को अस्पताल ले जा रहे हैं.
MP Viral Video: मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में विधानसभा चुनाव का बिगुल बज चुका है. क्या पक्ष क्या विपक्ष हर कोई नेता इस समय चुनाव की तैयारियों में जुट गया है, लेकिन जो जनता इन नेताओं को अपना कीमती वोट देकर जिताएगी उसकी इन्हें कोई चिंता नहीं है. हर पांच साल में चुनाव आते हैं और चले जाते हैं लेकिन मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य व्यवस्थाएं (Health System) पटरी पर आने का नाम नहीं ले रही हैं.
शनिवार को मध्य प्रदेश में स्वास्थ्य सुविधाओं की बदहाली की कहानी कहता एक रौंगटे खड़े कर देने वाला वीडियो वायरल हुए. इस वीडियो में एक छह साल का बच्चा एम्बुलेंस (Ambulance) नहीं मिलने की वजह से अपने बीमार पिता को ठेले पर लिटाकर अस्पताल लेकर जा रहा है. वीडियो में उसके साथ उसकी मां भी दिखाई दे रही है.
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
जानकारी के अनुसार यह वीडियो सिंगरौली जिले का है, इस वीडियो ने सिंगरौली जिले की स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी है. हैरानी की बात ये है कि बच्चा जिस अस्पताल में अपने पिता को लेकर पहुंचा, उस अस्पताल के सामने एक एंबुलेंस भी खड़ी है. यानी एम्बुलेंस होने के बावजूद भी मरीज के परिजन उसे ठेले पर लाने को मजबूर हुए. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी नम हो जाएंगी.
एमपी में स्वास्थ्य व्यवस्था फिर शर्मसार
— Nitinthakur (@Nitinreporter5) February 11, 2023
- अपने बीमार पिता को ठेले पर लिटाकर अस्पताल पहुंचा छह साल का बालक सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल @ABPNews @abplive pic.twitter.com/MfBCNAQXGA
ठेले को धक्का लगाकर पिता को अस्पताल लेकर पहुंचा 6 साल का मासूम
इस रौंगटे खड़े कर देने वाले वीडियो में जो बच्चा दिखाई दे रहा है उसकी उम्र महज 6 साल है. बताया जा रहा है यह मामला सिंगरौली जिले का है. लोगों ने जब उसकी मां और उस मासूम से जानकारी लेनी चाही तो उसने बताया कि एम्बुलेंस की व्यवस्था नहीं हो पाने की वजह से ठेले पर ही पिता को अस्पताल ले जा रहे हैं.
यह भी पढ़ें: