Health of Indore Camping: इंदौर में हेल्थ ऑफ इंदौर अभियान के तहत एक महत्वपूर्ण उपलब्धि दर्ज की गई है. इस अभियान के अंतर्गत पिछले दो दिनों में 50,000 से ज्यादा युवाओं के प्रीवेंटिव हेल्थकेयर टेस्ट किए गए हैं, जो कि एक नया रिकॉर्ड है.


इस व्यापक स्वास्थ्य अभियान का उद्देश्य नागरिकों को लाइफस्टाइल बीमारियों से बचाना और उनकी स्वास्थ्य स्थिति को बेहतर बनाना है. अभियान के तहत अब तक ढाई लाख से अधिक लोगों के 28 लाख से ज्यादा टेस्ट किए जा चुके हैं. इन आंकड़ों से स्पष्ट है कि इंदौर स्वास्थ्य सुधार की दिशा में गंभीर प्रयास कर रहा है.गुरुवार और शुक्रवार को शहर के विभिन्न कॉलेजों, यूनिवर्सिटीज और अन्य शैक्षणिक संस्थानों में कैंप लगाकर ब्लड टेस्ट किए गए.






इन टेस्टों में आम नागरिकों के ब्लड टेस्ट भी शामिल थे. दोपहर 4:00 बजे तक प्राप्त जानकारी के अनुसार, 57,000 से अधिक लोगों के ब्लड टेस्ट किए गए हैं, जिनमें 50,000 से ज्यादा टेस्ट युवाओं के हुए हैं. इस उपलब्धि की रिपोर्ट शनिवार को मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव की उपस्थिति में जारी की जाएगी. यह कार्यक्रम मोहता भवन, जंजीरवाला चौराहा पर शाम 4:00 बजे आयोजित किया जाएगा.


सांसद शंकर लालवानी ने बताया कि पहले किए गए ढाई लाख लोगों के टेस्ट के आंकड़े चिंताजनक थे, इसलिए अब विशेष ध्यान युवाओं पर केंद्रित किया गया है. स्वस्थ युवा ही एक समर्थ राष्ट्र की नींव होते हैं. डॉ. विनीता कोठारी ने इस अभियान को अद्भुत बताते हुए कहा कि 50,000 से अधिक युवाओं के टेस्ट कर एक नया रिकॉर्ड स्थापित किया गया है. 


समाजसेवी गोपाल गोयल ने समाज के सभी वर्गों को इस अभियान में भागीदारी के लिए धन्यवाद दिया, जबकि समाजसेवी अशोक अधिकारी और विशाल गिदवानी ने इस कार्य में सहयोग देने वाली संस्थाओं और प्रशासन का आभार प्रकट किया. इस अभियान ने इंदौर को स्वास्थ्य क्षेत्र में एक नई दिशा दी है और यह नागरिकों को बीमारियों से बचाने के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित हो रहा है.


ये भी पढ़ें: पोर्ट ब्लेयर का नाम बदलने पर MP के मंत्री कैलाश विजयवर्गीय की आई प्रतिक्रिया, जानें क्या कहा?