Jabalpur School News: जबलपुर में भीषण गर्मी से बेहाल बच्चों के लिए राहत भरी खबर आई है.  कलेक्टर डॉ इलैयाराजा टी ने दोपहर 12 बजे के बाद सरकारी और गैर सरकारी स्कूल खोलने पर रोक लगा दी है. बता दें कि जबलपुर में दिन का तापमान 41 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चल रहा है और लू का व्यापक असर दिख रहा है. कलेक्टर ने स्कूलों को जारी आदेश में कहा है कि वर्तमान में गर्मी के मौसम की वजह से दिन के तापमान में लगातर वृद्धि हो रही है. दोपहर 12 बजे के बाद स्कूल में अध्यापन कार्य होने से छात्र छात्राओं के स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ सकता है.


जबलपुर में कलेक्टर का आदेश स्कूली बच्चों के लिए राहत


इसलिए जबलपुर जिले के सभी शासकीय/अशासकीय स्कूलों में पढ़ाई का समय सुबह 7.00 बजे से 12.00 बजे के बीच रखा जाना अनिवार्य किया जाता है. आदेश में कहा गया है कि परीक्षाएं निर्धारित समय अनुसार संचालित होंगी. कलेक्टर का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा. सोशल मीडिया पर आदेश होते ही सीए अनिल अग्रवाल ने कलेक्टर की तारीफ की.


Indore Crime: झोपड़ी में सो रही थी दो मासूम, बुआ ने लगा दी आग, जिंदा जलने से दोनों की हुई मौत


उन्होंने ट्वीटर पर लिखा, "धन्यवाद सर... कृपया 5वीं कक्षा तक के स्कूल का समय सुबह 11 बजे से अधिक नहीं होना चाहिए... मेरी बेटी कक्षा 1 क्राइस्ट चर्च गर्ल्स स्कूल में है और उसका स्कूल छूटने का समय दोपहर 12:20 बजे तक है. उस समय बहुत गर्मी हो जाती है. कृपया इसे छोटी कक्षाओं के लिए 11 कर दें." बता दें कि मध्य प्रदेश में गर्मी के तापमान ने 121 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. मौसम विभाग ने लोगों को भीषण गर्मी से बचने की सलाह जारी की है.


MP News: सलाखों के पीछे पहुंचा देश तोड़ने का बयान देने वाला कव्वाल शरीफ परवाज, जानें पूरा मामला