Ujjain News: कोरोना की चौथी लहर की आशंका के बीच अस्पताल जाने वाले मरीज कर रहे ये लापरवाही
Ujjain Corona Update: कोरोना की चौथी लहर की संभावनाओं के बीच उज्जैन के सरकारी अस्पताल में मरीज भारी लापरवाही बरत रहे हैं. ठीक से मास्क नहीं लगा रहे मरीज.
Madhya Pradesh Covid News: कोरोना की भले ही पहली, दूसरी या तीसरी लहर हो इसमें सबसे ज्यादा संक्रमण फैलने का खतरा अस्पताल में बना रहता है. अब चौथी लहर की संभावनाओं के बीच मरीज लापरवाही बरत रहे हैं. खासतौर से सरकारी अस्पतालों में मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर कहीं कोई पाबंदी दिखाई नहीं दे रही है. लोगों की यह अनदेखी भविष्य के लिए बड़ा खतरा बन कर सामने आ सकती है.
स्वास्थ्य विभाग एतिहात बरतने की दे रहा सलाह
कोरोना की पहली और दूसरी लहर में उज्जैन बड़ा हॉटस्पॉट बनकर सामने आया था. स्वास्थ्य विभाग को कोरोना पर काबू पाने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी थी. अब तीसरी लहर गुजरने के बाद एक बार फिर कोरोना के बढ़ने की आशंका जताई जा रही है. चौथी लहर की आशंकाओं के चलते स्वास्थ्य विभाग एतिहात बरतने की सलाह दे रहा है.
उज्जैन के सरकारी अस्पताल में डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मी मास्क पहनकर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए अपने ड्यूटी कर रहे हैं. ऐसी स्थिति में अस्पताल आने वाले मरीजों के परिजन काफी लापरवाही बरत रहे हैं, जो भविष्य में बड़े खतरे के रूप में सामने आ सकती है. अपना इलाज कराने अस्पताल पहुंचे राजेंद्र सिंह ने यह तक कह दिया कि कोरोना जा चुका है, इसलिए मास्क नहीं पहन रहे हैं.
मास्क लगाने से घुटन होती है- मरीज
अस्पताल आए इंदर सिंह नामक मरीज ने कहा कि उन्हें मास्क से घुटन होती है. दूसरी तरफ ड्यूटी पर कर रही डॉक्टर अदिती सिंह ने बताया कि अस्पताल आने वाले मरीजों से लगातार मास्क पहनने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने की अपील की जा रही है, लेकिन लोगों के पास तरह-तरह के बहाने हैं. वे नियमों का पालन करने की वजह बहाने बनाने में लगे हुए हैं.
500 से ज्यादा आते हैं मरीज
भीषण गर्मी होने की वजह से डिहाइड्रेशन के मरीजों की संख्या पहले से ज्यादा बढ़ी है. डॉक्टरों के मुताबिक ओपीडी में 500 से ज्यादा मरीज प्रतिदिन आते हैं. इसके अलावा इमरजेंसी के अलग-अलग वार्ड में 1500 से ज्यादा मरीजों और उनके परिजनों की आवाजाही लगी रहती है. ऐसी स्थिति में कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए नियमों का पालन करना जरुरी है.
MP News: शिवराज सिंह चौहनान की चेतावनी, बोले- सरकारी योजनाओं के अमल में ढिलाई नहीं की जाएगी बर्दाश्त