भोपाल सहित MP के इन 10 जिलों में भारी बारिश की संभावना, नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब
MP Weather: मध्य प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
Heavy Rain Alert in MP: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में तीन की राहत के बाद गुरुवार से प्रदेश में एक बार फिर झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया. मौसम विभाग ने अगले 3-4 दिन भारी बारिश की संभावना जताई है. राजधानी भोपाल सहित प्रदेश के 10 जिलों में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भोपाल में बारिश की वजह से स्कूली बच्चों की बस नाले में फंस गई, जिसे जेसीबी की मदद से बाहर निकाला गया तो वहीं मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब पहुंच गई है.
मौसम विभाग की संभावनाओं के अनुरूप आज विदिशा, शाजापुर, राजगढ़, गुना, सतना, जबलपुर, नर्मदापुरम और रतलाम में बारिश हुई, जबकि कई शहरों में हल्की से मध्यम बारिश का दौर दिनभर रहा. मौसम विभाग ने प्रदेश के 19 जिलों में बारिश ऑरेंज अलर्ट जारी किया है.
भोपाल सहित एमपी के 10 जिलों में भारी बारिश का दौर जारी
— Nitinthakur (Abp NEWS) (@Nitinreporter5) August 1, 2024
- भोपाल में स्कूली बच्चों की बस नाले में फंसी, जेसीबी से निकाली
- मंडला में नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब @ABPNews @abplive pic.twitter.com/dV0l2F18ZS
आज 35 जिलों में बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 35 जिलों के बारिश का अलर्ट जारी किया है. 24 घंटे के दौरान इन जिलों में भारी बारिश की संभावना है. इन जिलों में शिवपुरी, दतिया, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन, नर्मदापुरम, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा, सिवनी, बालाघाट, मंडला, डिंडोरी, अनूपपुर, शहडोल, कटनी, दमोह, पन्ना, ग्वालियर, श्योपुर, भिंड, निवाड़ी, भोपाल, सीहोर, हरदा, बैतूल, सागर, जबलपुर, उमरिया, सतना, रीवा, मऊगंज, सीधी, सिंगरौली और टीकमगढ़ जिले शामिल हैं. जबकि इनमें से कई जिलों में सुबह से भारी बारिश हो रही है.
नर्मदा नदी खतरे के निशान के करीब
मंडला जिले में झमाझम बारिश का दौर जारी है. भारी बारिश की वजह से मंडला में नर्मदा नदी का जल स्तर 437.30 मीटर तक पहुंच गया है, जबकि खतरे का निशान 437.80 मीटर है. भारी बारिश को देखते हुए जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर है.
सीहोर में नाले में बहा व्यक्ति
सीहोर जिले के अहमदपुर के गांव मगर्दी में एक व्यक्ति नाले में बह गया है. तेज बारिश की वजह से नाला उफान पर थी, इसी दौरान दोपहर 2 बजे मोहन सिंह नाम व्यक्ति नाले में बह गया. इधर भोपाल में भी तेज बारिश की वजह से सडक़ें जलमग्न नजर आ रही है तो वहीं एक स्कूली बस नाले में फंस गई, जिसे जेसीबी से निकाला गया.
ये भी पढ़े: 'लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी', सीएम मोहन यादव को क्यों कहनी पड़ गई ये बात?