MP Rain: मध्य प्रदेश में थमने का नाम नहीं ले रही बारिश, अगले 24 घंटों में कैसे रहेंगे हालात जानें
Bhopal News: मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.
Bhopal News: मध्य प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. पूरे मध्य प्रदेश में औसत से ज्यादा बारिश हो चुकी है लेकिन अभी भी कुछ इलाके ऐसे हैं जहां औसत बारिश का आंकड़ा अभी दूर है. बंगाल की खाड़ी से नमी मिलने के कारण राज्य के कुछ इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है.
25 सितंबर तक बारिश होने के आसार
मौसम विभाग के अनुसार 25 सितंबर तक रुक रुक बारिश होने के आसार हैं. मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि अलग-अलग 3 मौसम प्रणालियों के सिस्टम बन रहे हैं. जिससे मध्य प्रदेश के कई जिलों में लगातार बारिश का दौर भी जारी है. गुरुवार को कई जिलों में बारिश का दौर जारी रहा और आज शुक्रवार को भी प्रदेश के कई हिस्सों में जोरदार बारिश हो रही है.
इस वजह से लगातार बदल रहा मौसम
एम एस तोमर ने बताया कि उत्तर पश्चिमी में मध्य प्रदेश पर बना कम दबाव का क्षेत्र कमजोर पड़कर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में परिवर्तित हो गया है. एक ट्रफ लाइन पश्चिमी पूर्वी राजस्थान से होकर उत्तर पश्चिम मध्य प्रदेश तक बने कम दबाव के क्षेत्र से उत्तर प्रदेश छत्तीसगढ़ ओडिशा से होकर बंगाल की खाड़ी तक बनी हुई है, जिसके कारण मौसम में लगातार परिवर्तन होता जा रहा है और कई जिलों में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है.
इन जिलों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश
गुरुवार को गुना, ग्वालियर, सागर, शिवपुरी, मंडला, नरसिंहपुर और नर्मदा पुरम सहित भोपाल में जमकर बारिश हुई, वहीं कुछ जिलों में हल्की बूंदाबांदी देखने को मिली. आज शुक्रवार को सुबह से फिर बारिश का सिलसिला जारी है. मौसम विभाग का कहना है कि अगले 24 घंटों में शहडोल, रीवा, जबलपुर, सागर, इंदौर, नर्मदापुरम एवं भोपाल संभागों के जिलों में तथा आगर, देवास, रतलाम, शाजापुर, उज्जैन जिलों में कुछ स्थानों पर और चंबल एवं ग्वालियर संभागों के जिलों में तथा मंदसौर, नीमच जिलों में कहीं-कहीं बारिश या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं.