Raisen Rain Update: मप्र के रायसेन जिले में मौसम विभाग की चेतावनी के मुताबिक बीते 24 घंटों में जमकर बारिश हो रही है. भारी बारिश से रायसेन नगर सांची और ओबेदुल्लागंज ब्लाक में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. इतना ही नहीं बीते दो दिन से रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज व सुल्तानपुर में अधिक बारिश होने से तेजी से बारना डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. बारना नदी में पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के कारण नेशनल हाइवे 145 भोपाल जबलपुर जोड़ से सुल्तानपुर के बीच बारना नदी का पुल पानी मे डूब गया. मजबूरी में डैम के 6 गेट खोल कर पानी रिलीज करना पड़ गया.


रायसेन नगर के पॉश इलाके शीतल सिटी, हाउसिंग बोर्ड कालोनी, तालाब मोहल्ला वार्ड 15 अर्जुन नगर के  कई मकानों में बारिश का पानी भर गया. जिले के साँची एवं ओबेदुल्लागंज तहसील क्षेत्र में भी बीते 24 घण्टो से बारिश जारी है. रायसेन की रीछन नदी ने अपना रोद्र रूप दिखाया तो नगर में हाहाकार मच गया. यहां से करमोदिया, अल्ली मार्ग पर रीछन नदी के पुल के ऊपर 10 फिट पानी बह रहा हैं.


पर्यटन नगरी साँची में भी बाढ़ जैसे हालात


इसके साथ ही पर्यटन नगरी सांची में भी बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. यहां तो स्थानीय सिविल अस्पताल में पानी भर गया है. जिसे निकालने में अस्पताल कर्मचारियों को कड़ी मशक्कत करना पड़ा. साँची के हेडगेवार कॉलोनी में भी कई घरों में पानी भरा हुआ है. आज सुबह से भारी बारिश जारी है, जिसे देखते हुए कलेक्टर अरविंद दुबे ने  रायसेन साँची ओर ओबेदुल्लागंज  ब्लाक में स्कूलों की छुट्टी घोषित कर दी हैं. नगर प्रशासन का अमला भी जल निकासी के काम मे मुस्तेद कर दिया गया है. रायसेन के आसपास छोटे पुल पुलियों पर पानी होने के कारण दर्जन भर से अधिक गांवों से जिला मुख्यालय का संपर्क कट गया हैं. 


MP Weather Forecast: मध्य प्रदेश में झमाझम बारिश से नदियां उफान पर, फसलों को हुआ नुकसान, जानें मौसम विभाग का पूर्वानुमान


मप्र के रायसेन जिले में भारी बारिश के चलते जगह जगह जल भराव हो गया हैं. आलम यह हैं कि जिले सबसे बड़े बांध बारना डैम के आज छह गेट खोलने पड़ गए. दअरसल बीते दो दिन से रायसेन जिले के औबेदुल्लागंज व सुल्तानपुर में अधिक बारिश होने से तेजी से डैम का जलस्तर बढ़ रहा है. बारना नदी में पहाड़ी क्षेत्रों से आ रहे पानी के कारण नेशनल हाइवे 145 भोपाल जबलपुर जोड़ से सुल्तानपुर के बीच बारना नदी का पुल पानी मे डूब गया. 


रायसेन में रेड अलर्ट जारी


बीते 24 घंटे से हो रही भारी बारिश के कारण बहुत तेजी से बारना डैम का जलस्तर रहा है. हालांकि बारना बाँध का जल भराव जलस्तर 348.50 मीटर हैं लेकिन जल भराव की स्पीड देखते हुए बारना बाँध के 6 गेट 345.50 पर ही आज खोलने पड़ गए. इन 6 गेटों से 25 हजार क्युसिक पानी छोड़ा जा रहा है, ताकि डैम का जलस्तर मेंटेन किया जा सके. वहीं मौसम विभाग ने अभी आगामी 24 घंटों के लिए रायसेन जिले के लिए रेड अलर्ट की चेतावनी जारी की गई है.


 Bhopal Heavy Rain: भारी बारिश से भोपाल शहर की निचली बस्तियां में घुसा पानी, अगले दो तीन दिन तक बारिश के आसार