MP Weathr Forecast: राजधानी भोपाल सहित नजदीकी जिले सीहोर में शुक्रवार राज जोरदार बारिश हुई. रात आठ बजे से शुरू हुआ बारिश का क्रम देर रात तक जारी रहा. भारी बारिश की वजह से बिजली व्यवस्था ध्वस्त हो गई.राजधानी में 160 से अधिक कालोनियां करीब पांच घंटे तक अंधेरे रहीं. यही हाल सीहोर जिले में भी देखने को मिला. इधर भारी बारिश की वजह से हवाई यातायात भी प्रभावित हुआ है. मौसम विभाग ने प्रदेश के 13 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी से भारी बरसात होने की संभावना जताई है.
शुक्रवार को दिन भर की तपन के बाद देर शाम को जबरदस्त बारिश हुई.राजधानी भोपाल सहित करीबी जिले सीहोर में रात 8 बजे से बारिश का क्रम शुआ, जो देर रात 2 बजे तक जारी रही. हवा, आंधी बारिश की वजह से भोपाल के होशंगाबाद रोड इलाके में 132 केवी क्षमता के अमरावद खुर्द एक्स्ट्रा हाईटेंशन सब स्टेशन में और अवधपुरी में हाईटेंशन लाइन में फॉल्ट आ गया, जिससे होशंगाबाद रोड, बाग मुगालिया, बाग सेवनिया, एक्स, आधारशिला से लेकर अवधपुरी और तुलसी नगर, कोलार तक की करीब 160 से अधिक कालोनियों में बिजली व्यवस्था प्रभावित हो गई. इन कालोानियों को 4 से 5 घंटे अंधेरे का सामना करना पड़ा.
प्रभावित हुईं हवाई सेवा
खराब मौसम ने फ्लाइटों को भी प्रभावित किया. कई फ्लाइटें दो घंटे देरी से आईं तो कई फ्लाइटों को भोपाल की जगह इंदौर डायवर्ट करना पड़ा. मौसम की खराबी की वजह से इंडिगो की दिल्ली से भोपाल आने वाली फ्लाइट को शुक्रवार रात इंदौर डायवर्ट करना पड़ा. वहीं मुंबई से भोपाल आने वाली इंडिगो की अन्य फ्लाइट दो घंटे ले हुईं. रायपुर से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट करीब एक घंटे देर से आ सकी. खराब मौसम की वजह से विजिबिलिटी 100 मीटर तक पहुंच गई थी, जिससे भोपाल की फ्लाइटों को इंदौर डायवर्ट किया गया.
खराब मौसम का खमियाजा केंद्रीय मंत्रियों को भी भुगतना पड़ा. केन्द्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल, नरेन्द्र सिंह तोमर, वीरेन्द्र खटीक और भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदत्त शर्मा इंडिगो की फ्लाइट से दिल्ली से भोपाल आ रहे थे, लेकिन खराब मौसम की वजह से फ्लाइट भोपाल नहीं उतर सकी. नतीजतन इन मंत्रियों को इंदौर से कार के रास्ते भोपाल आना पड़ा.आपको बता दें मंत्रियों की इस फ्लाइट को रात 9 बजे राजाभोज भोपाल एयरपोर्ट लैंड होना था.
कोलार डैम के गेट खुले
भोपाल के नजदीकी जिले सीहोर में हो रही भारी बारिश की वजह से कोलार डैम के गेट भी खोलना पड़ा.अति वर्षा के चलते कोलार डेम का जलस्तर बढ़ रहा है.बढ़ते जलस्तर को ध्यान में रखते हुए डैम के गेट खोले गए.
मध्य प्रदेश में भारी बारिश से आज भी राहत नहीं मिलेगी. मौसम विभाग ने अगले 24 घंटे के लिए बारिश का अनुमान बताया है. विभाग के अनुसार मध्य प्रदेश के 13 जिलों में भारी बारिश होने का अनुमान है.मौसम विभाग के अनुसार पूर्व-पश्चिमी हवाओं के आपस में मिलने की वजह से भारी बारिश हो रही है.मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी, नार्थ आंध्र प्रदेश, साउथ ओडिसा पोस्ट पर सिस्टम एक्टिव है.इसी सिस्टम की वजह से मप्र में भारी बारिश हो रही है.वहीं साउथ छत्तीसगढ़ में साइक्लोनिक सर्कुलेशन है.एक मानसून ट्रफ लाइन कोटा, रायसेन, सिवनी, रायपुर, ओडिशा होते हुए गुजर रही है. इसकी वजह से पूर्व और पश्चिमी हवाओं का आपस में मिल रहा है.इसी कारण में मप्र में बारिश हो र
ही है.
इन जिलों में आज भारी बारिश का अनुमान
मौसम विभाग के अनुसार 13 जिलों में अगले 24 घंटों के दौरान भारी बरसात होगी. इन जिलों में रायसेन, भोपाल, राजगढ़ और छिंदवाड़ा शामिल हैं, यहां 4 इंच तक पानी बरस सकता है. जबकि नर्मदापुरम, सीहोर, बैतूल, हरदा, खरगोन, इंदौर, रतलाम, उज्जैन और आगर मालवा में बिजली भी गिरने का अनुमान है. इन जिलों में भी 24 घंटे के अंतराल में 4 इंच बारिश हो सकती है.
इन जिलों को राहत
आज प्रदेश कई जिलों में बारिश से राहत भी मिलेगी. इन जिलों में महज बुंदा बांदी ही होगी. इन जिलों में बुरहानपुर, विदिशा, खंडवा, बड़वानी, अलीराजपुर, झाबुआ, धार, देवास, शाजापुर, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, शिवपुरी, ग्वालियर, दतिया, भिंड, मुरैना, श्योपुर, सिंगरौली, सीधी, रीवा, सतना, अनूपपुर, शहडोल, उमरिया, डिंडोरी, कटनी, जबलपुर, नरसिंहपुर, सिवनी, मंडला, बालाघाट, पन्ना, दमोह, सागर, छतरपुर, टीकमगढ़ और निवाड़ी जिले शामिल हैं.
ये भी पढ़ें