भोपाल: मध्य प्रदेश में भारी बारिश के चलते जनजीवन अस्त व्यस्त है. मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया था कि 24 घंटे में कई जिलों में भारी बारिश होगी. रविवार रात से ही बारिश का दौर जारी है. बारिश ने गर्मी और उमस से परेशान लोगों को राहत दी है. लेकिन जिलेभर बारिश आफत बनती जा रही है. भोपाल, रायसेन, विदिशा और सीहोर समेत कई जिलों में मौसम विभाग ने 24 घंटे भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है. निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति बन गई है.


मध्य प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा के मुताबिक बारिश की वजह से भोपाल संभाग के आसपास बाढ़ जैसे हालात हैं. उन्होंने बताया कि विदिशा में 3.30 घंटे में 8 इंच बारिश हुई है. गृहमंत्री के मुताबिक विदिशा में 55 लोग रेस्क्यू कर राहत कैंप में पहुंचाए गए हैं. उन्होंने बताया कि नर्मदा और बेतवा नदी के किनारे रहने वाले लोगों के लिए अलर्ट जारी करते हुए ऊंचे स्थानों पर जाने को कहा गया है.






मौसम वैज्ञानिक एमएस तोमर ने बताया कि बंगाल की खाड़ी से लगातार नमी आ रही थी. इसी वजह से अलग-अलग स्थानों पर बारिश का दौर बना हुआ था.
वर्तमान में ओडिशा और उसके आसपास एक कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो बंगाल की खाड़ी तक बना है. कर्नाटक से लेकर गुजरात तक अपतटीय ट्रफ मौजूद है. इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र पर विपरीत दिशा की हवाओं का टकराव हो रहा है, इन मौसम प्रणालियों के कारण मध्य प्रदेश में भारी बारिश हो रही है. 


कई जिलों के लिए येलो और ऑरेंज अलर्ट


मध्य प्रदेश के लिए ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी किया गया है. भोपाल, सीहोर, नर्मदापुरम, जबलपुर और सागर संभाग के जिलों में गरज-चमक के साथ रविवार रात से ही तेज बारिश हो रही है. विदिशा और सीहोर में भी रविवार रात से ही लगातार मूसलाधार हो रही है. विदिशा शहर पर बारिश आफत बनकर गिरी है. पूरा शहर जलमग्न हो गया. शहर की पॉश कॉलोनी से लेकर निचली बस्तियां और घरों में पानी भर गया. लोगों ने रात भर रतजगा किया है. शहर की सड़कों पर लोग कमर कमर तक पानी में डूब कर अपने बच्चों को कांधे में बिठाकर सुरक्षित स्थानों पर ले जाते हुए दिखे. बाढ़ से बिगड़े हालात को देखते हुए विदिशा कलेक्टर उमाशंकर भार्गव अपने अमले के साथ शहर में निकले. लेकिन सड़कों पर भारी जलभराव के कारण वह भी हर जगह नहीं पहुंच पाए. भारी बारिश को देखते हुए कलेक्टर ने सोमवार को सभी स्कूलों में एक दिन की छुट्टी घोषित कर दी है. 


सीहोर जिले में रविवार रात करीब पौने दस बजे से अचानक शुरू हुई मूसलाधार बारिश ने शहरी और ग्रामीण इलाकों को तरबतर कर दिया. वहीं शहर के मुख्य मार्ग पर स्टेट बैंक के सामने सडक़ तालाब सी नजर आने लगी. इसी बीच आधे नगर में बिजली गुल हो गई. कई दुकानों में भी बारिश का पानी घुस गया. इस मानसून सीजन की नगर में यह सबसे तेज बारिश है. मुख्य मार्ग सहित अनेक मार्गों पर पानी भर गया. 


यह भी पढ़ें


MP Politics: कमलनाथ के बेटे नकुल नाथ के बयान पर हमलावर हुई बीजेपी, जानिए कांग्रेस सांसद ने क्या कहा था


Jabalpur News: अधिक उम्र के बच्चों में डिप्थीरिया होने से बढ़ी चिंता, स्वास्थ्य विभाग अगले माह शुरु करेगा टीकारकरण अभियान