Heeraben Modi Passed Away: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबेन का शुक्रवार तड़के निधन के बाद देशभर में शोक की लहर है. इस बात की सूचना जारी होते ही सोशल मीडिया पर शोक व्यक्त करने वालों का तांता लग गया है. इस बीच मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने पीएम मोदी की मां के निधन पर गंभीर संवेदना जाहिर की है. उन्होंने पीएम की मां के निधन पर दुख जताते हुए कहा है कि वह सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी.



भक्ति, कर्म और तपस्या की त्रिवेणी थीं हीराबेन
एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने अपने ताजा ​ट्वीट में लिखा है कि पीएम की मां हीराबेन भक्ति, तपस्या और कर्म की त्रिवेणी थीं. पीएम मोदी जैसे महान व्यक्तित्व को गढ़ने वाली मां के चरणों में सादर प्रणाम. पूज्य मां सदैव प्रेरणा बनी रहेंगी.


100 साल की उम्र में हुआ हीराबेन का निधन 
मां हीराबेन का 100 साaल की उम्र में अहमदाबाद के एक अस्पताल में निधन हो गया. इसकी सूचना पीएम मोदी ने ट्वीटकर सभी से साझा की है. प्रधानमंत्री मोदी कुछ देर में अहमदाबाद के लिए दिल्ली से रवाना हो जाएंगे. मां के निधन पर पीएम मोदी ने दु:ख जताते हुए लिखा - शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है.


बता दें कि हीराबेन को स्वास्थ्य संबंधी कुछ परेशानियों के चलते बुधवार को सुबह ‘यू एन मेहता इंस्टीट्यूट ऑफ कार्डियोलॉजी एंड रिसर्च सेंटर’ में भर्ती कराया गया था. अस्पताल के जारी किये गए बयान के मुताबिक प्रधानमंत्री की मां हीराबेन मोदी ने आज सुबह यानि 30 दिसंबर को तीन बजकर तीस मिनट पर आखिरी सांस ली. 


MP News: नए साल पर आतंकी हमले की आशंका, खुफिया रिपोर्ट के बाद 31 मार्च तक अलर्ट मोड में भोपाल पुलिस